लखनऊ के बक्शी का तालाब तहसील में शनिवार को समाधान दिवस शिविर का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शिविर में पहुंच कर लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान तहसील कार्यालय में खतौनी रूम, कानूनगो कक्ष, लेखपाल कक्ष और स्वान कंप्यूटर रूम का निरीक्षण कि
.
जिलाधिकारी ने वरासत से जुड़े निरस्त मामलों का स्वयं सत्यापन किया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग पिछले तहसील दिवस के लंबित मामलों का तुरंत निपटारा करें।
जनसुनवाई में दिए विशेष निर्देश
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार शिकायतकर्ता से बात करते हुए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा- शिकायतकर्ताओं को कॉल कर निस्तारित मामलों का सत्यापन और फीडबैक लिया जाए। शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाए।
काम में पारदर्शिता रखें अधिकारी
समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने पारदर्शिता को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा- हर शिकायत का समाधान गुणवत्ता के साथ हो और उसकी सत्यता की पुष्टि की जाए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।