Latest News

कोल्डप्ले अहमदाबाद में अपना चौथा कॉन्सर्ट करेगा:  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अगले साल 25 जनवरी को शो होगा, 16 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग

कोल्डप्ले अहमदाबाद में अपना चौथा कॉन्सर्ट करेगा: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अगले साल 25 जनवरी को शो होगा, 16 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर की टिकट ब्लैक मार्केटिंग के मामले के बीच कोल्डप्ले ने भारत में चौथे कॉन्सर्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। ये शो 25 जनवरी, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इसके टिकट 16 नवंबर, 2024 से BookMyShow पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगे।

बैंड ने दी एक्स पर जानकारी कोल्डप्ले की ओर से इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी शेयर की गई है। उन्होंने लिखा, ‘बैंड 25 जनवरी, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना सबसे बड़ा शो करेगा।

मुंबई में होंगे कोल्डप्ले के तीन शो कोल्डप्ले ने सितंबर में 18 और 19 जनवरी 2025 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो कॉन्सर्ट करने की घोषणा की थी। लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए बैंड ने 21 जनवरी को उसी जगह पर तीसरा शो करने का भी ऐलान किया था।

भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं।

लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।

कोल्डप्ले गूगल पर ट्रेंड कर रहा है कोल्डप्ले को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। पिछले 30 दिनों के गूलल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि कोल्डप्ले को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

सोर्स- GOOGLE TRENDS

——————————-

इससे जुड़ी खबर पढ़िए

1. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट-भास्कर ने 3,500 का टिकट 70,000 में खरीदा:साइट पर नहीं मिल रहा, बाहर खुलेआम बिक्री; जालसाज ने कहा- बोलो कितने चाहिए

ब्रिटिश म्यूजिकल बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में होने वाला है। दो दिन पहले इसकी ऑनलाइन टिकट विंडो खोली गई। चंद मिनट में सारे टिकट बिक गए। टिकट बेचने वाली साइट बुक माई शो क्रैश हो गई। पूरी खबर पढ़ें…

2. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की ब्लैकमार्केटिंग पर विवाद:बुक माय शो ने FIR कराई, भास्कर ने 3500 का टिकट 70 हजार में बेचने का खुलासा किया था

24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की बड़े स्तर पर कालाबाजारी हो रही है। हमने स्टिंग ऑपरेशन में 3500 का टिकट 70 हजार में खरीदा था। खुलासे के बाद अब बुक माय शो ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

21 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement