सहारनपुर में स्वच्छता को लेकर रैली निकाते हुए छात्र-छात्राएं।
सहारनपुर में नगर निगम ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम को लेकर स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और संक्रामक रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूक किया। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा-हमारे घर की तरह शहर भी हमारी संपत्ति है। हमें अपन
.
स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाते हुए नगरायुक्त संजय चौहान।
रैली का शुभारंभ नगरायुक्त संजय चौहान व उपसभापति मुकेश गक्खड़ ने हरी झंडी दिखाकर व रिबन काटकर किया। गांधी पार्क में एक प्रदर्शनी और वेस्ट टू वंडर का भी आयोजन किया गया। रैली नगर निगम से शुरु होकर अंबाला रोड, घंटाघर, रेलवे रोड व बस स्टैंड होते हुए गांधी पार्क पहुंचकर समाप्त हुई।
रैली में निगम के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के वाहन, सीवर जैटिंग मशीन, काउ कैचर वाहन, डॉग कैचर वाहन, मोबाइल टॉयलेट, नगर निगम की सफाई संबंधी क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी), उद्यान विभागों के वाहन तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की झांकियों के अलावा एनसीसी की तीनों बटालियन के कैडेट्स, स्काउट गाइड, एसएएम इंटर कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राएं, जिला चिकित्सालय की एएनएम, मोहल्ला समितियों के सदस्यों और आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग, फोर्स व स्पेस के वॉलंटियर शामिल रहे।

स्वच्छता के प्रति शपथ लेते हुए एनसीसी कैडेट्स।
गांधी पार्क पहुंचकर उपसभापति मुकेश गक्खड़ ने रैली में मौजूद लोगों को एक वर्ष में 100 घंटे यानी एक सप्ताह में दो घंटे अपने घर-प्रतिष्ठान व परिवेश की साफ सफाई करने तथा दूसरों को भी सफाई के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि हमारे घर की तरह शहर भी हमारी संपत्ति है।
हमारा दायित्व है कि हम अपने घर की तरह ही अपने शहर को भी साफ-सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही हमारे स्वस्थ रहने का आधार है। उन्होंने लोगों को संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति भी जागरूक किया।

स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली निकालते हुए बच्चे।
यूनिसेफ के डीएमसी अमित शर्मा ने कहा कि सफाई की जिम्मेदारी केवल नगर निगम ,सफाई नायक व कर्मचारियों की ही नहीं है। हमारा भी जिम्मेदारी है कि कम से कम एक सप्ताह में दो घंटे हम भी अपने घर प्रतिष्ठान की सफाई करें।
उन्होंने पीने के लिए 100 फुट गहरे नल का पानी प्रयोग करने व पांच साल के बच्चों का टीकाकरण कराने पर जोर दिया। मुकेश गक्खड़ ने रैली में शामिल बच्चों से अपील की कि वे घर जाकर अपने माता-पिता को भी सफाई के लिए प्रेरित करें।