Latest News

CJI चंद्रचूड़ बोले-मेरे रिटायरमेंट के बाद कोर्ट सुरक्षित हाथों में:  राजनीति में परिपक्वता जरूरी; जजों पर संदेह करना व्यवस्था को बदनाम करने जैसा

CJI चंद्रचूड़ बोले-मेरे रिटायरमेंट के बाद कोर्ट सुरक्षित हाथों में: राजनीति में परिपक्वता जरूरी; जजों पर संदेह करना व्यवस्था को बदनाम करने जैसा


नई दिल्ली59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

CJI डीवाई चंद्रचूड़ का लास्ट वर्किंग डे 8 नवंबर होगा।

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- जस्टिस संजीव खन्ना बेहद शांत इंसान हैं। गंभीर और विवादित मामलों में भी मुस्कुरा सकते हैं। मेरे रिटायरमेंट के बाद कोर्ट सुरक्षित हाथों में है।

एक मीडिया हाउस के इवेंट में पहुंचे CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि राजनीति में परिपक्वता होनी चाहिए। जजों पर संदेह करना, व्यवस्था को बदनाम करना है।

CJI चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे। उनके बाद जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस होंगे। वे 11 नवंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

पीएम मोदी 11 सितंबर की शाम CJI के घर गए थे। उन्होंने गणेश आरती में हिस्सा लिया था।

पीएम मोदी 11 सितंबर की शाम CJI के घर गए थे। उन्होंने गणेश आरती में हिस्सा लिया था।

गणेश पूजा पर पीएम के आने पर कहा- यह सार्वजनिक मुलाकात थी CJI चंद्रचूड़ ने गणेश पूजा पर प्रधानमंत्री मोदी के घर आने पर हुए विवाद को लेकर कहा- मैं आस्थावान व्यक्ति हूं और सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करता हूं। पीएम का मेरे घर आना गलत नहीं है। यह निजी मुलाकात नहीं बल्कि सार्वजनिक मुलाकात थी। शक्तियों के बंटवारे का मतलब यह नहीं है कि न्यायपालिका और कार्यपालिका की मीटिंग नहीं होगी या उनमें संवाद नहीं होगा।

मैं आस्थावान व्यक्ति हूं, यह मेरा जीवन मंत्र है- CJI चंद्रचूड़ CJI ने अयोध्या फैसला सुनाने से पहले भगवान से प्रार्थना की थी। इस बयान के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा- यह सोशल मीडिया की समस्या है। आपको उस जगह की पृष्ठभूमि पता होनी चाहिए जहां मैं बोल रहा था। मैं अपने गांव गया था, पुणे से डेढ़ घंटे की दूरी पर और मुझसे जो सवाल पूछे गए उनमें से एक था कि आप कैसे स्थिर या शांत रहते हैं।

CJI ने कहा- हर किसी का अपना मंत्र होता है। मेरा मंत्र, मेरा मतलब धार्मिक मंत्र नहीं था, बल्कि जीवन का मंत्र था। ठीक वैसे, जैसे कोई व्यक्ति व्यायाम करना चाहता है। जहां तक मेरा सवाल है, मैं हर सुबह एक घंटा इस बात पर विचार करने में बिताता हूं कि मैं दिन भर के अपने काम को कैसे संभालूंगा।

जस्टिस चंद्रचूड़ बोले- जब मैंने कहा कि मैं देवता के सामने बैठता हूं, तो इसमें कोई संकोच या बचाव नहीं करता कि मैं आस्थावान व्यक्ति हूं। मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं। हम इसी तरह का काम करते हैं। मेरा एक खास धर्म को मानने का, इस बात से कोई लेना-देना नहीं कि मैं अलग-अलग धर्मों के लोगों के साथ कैसा व्यवहार करूंगा जो हमारे सामने न्याय मांगने के लिए अदालत आते हैं।

जस्टिस संजीव खन्ना होंगे अगले CJI CJI चंद्रचूड़ के बाद वरिष्ठता सूची में जस्टिस संजीव खन्ना का नाम है। इसलिए जस्टिस खन्ना का नाम आगे बढ़ाया था। हालांकि, उनका कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा। 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर जस्टिस खन्ना ने 65 फैसले लिखे हैं। इस दौरान वे करीब 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं।

————————–

CJI चंद्रचूड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

जस्टिस संजीव खन्ना CJI बनेंगे, 11 नवंबर को शपथ, 6 महीने रहेगा कार्यकाल

जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस होंगे। वे 11 नवंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। परंपरा है कि मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ऑब्जर्वर के मुताबिक जस्टिस संजीव खन्ना ने करीब 117 फैसले लिखे हैं। वे अब तक 456 बेंचों का हिस्सा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

26 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement