बलरामपुर में बुधवार शाम सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। जहां पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं को लेकर गहन समीक्षा की है। मुख्यमंत्री आगमन को लेकर बलरामपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी न
.
1 घंटे तक चली बैठक
बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद में पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री का जिले में दो दिवसीय दौरा है, विभिन्न कार्य योजनाओं सहित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की है। मुख्यमंत्री की यहां बैठक लगभग 1 घंटे चली है। जिसमें जनपद के बड़े अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि शामिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के बाद निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है।

मां शक्ति पीठ देवी पाटन के लिए हुए रवाना
निरीक्षण के दौरान अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर विभाग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां शक्ति पीठ देवी पाटन के लिए रवाना हो गए हैं, वहां पर रात्रि विश्राम करेंगे।

कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने जनपद के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की है। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, ऑपरेशन कायाकल्प , स्कूल चलो अभियान, जल जीवन मिशन, गोवंश टीकाकरण एवं इयर टैगिंग , गोवंश संरक्षण , बाढ़ निरोधक कार्य, वृक्षारोपण महाअभियान, संचारी रोग नियंत्रण अभियान , जनपद की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की स्थिति की चर्चा की है।

बोले-बाढ़ को रोकने के लिए स्थाई समाधान निकाला जाए
वही विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए की जनपद बलरामपुर बाढ़ प्रभावित है, बाढ़ को रोकने के लिए स्थाई समाधान निकाला जाए , इसके लिए राप्ती नदी को चैनेलाइज किए जाने का प्रयास किया जाए।

सीएम ने कहा कि जनपद के सभी संपर्क मार्ग अच्छी स्थिति में हो , नई सड़क , सेतु के लिए माननीय जनप्रतिनिधिगण के साथ प्रस्ताव बनाकर भेजे , शासन से तुरंत धनराशि प्रदान की जाएगी।