चंदौली के धीना थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को जांच के दौरान महुरा गांव के समीप से एक 10 हजार के गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बजरंगी पांडेय के ऊपर गौवध, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर समेत लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। लेकिन पुलिस से बचने
.
दरअसल, धीना थानाक्षेत्र के महुरा प्रकाशपुर गांव निवासी बजरंगी पांडेय के ऊपर स्थानीय थाने में गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के ऊपर गिरोह बनाकर तस्करी का मुकदमा पंजीकृत करते हुए गैंगस्टर भी लगा दिया। लेकिन इसकी भनक लगने के बाद आरोपी बजरंगी पांडेय पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था।
एसपी ने 10 हजार का इनाम किया था घोषित
ऐसे में एसपी आदित्य लांग्हे की ओर से आरोपी बजरंगी पांडेय के ऊपर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया गया। इसी बीच गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बजरंगी पांडेय अपने गांव महुरा आया हुआ है। ऐसे में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को महुरा गांव के पास से दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद वह पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाकर उसे दबोच लिया हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रमेश यादव, दिनेश प्रजापति, अनूप कुमार यादव, आयुष गुप्ता, अंकित वर्मा, अजीत प्रचेता शामिल रहे।