Latest News

केंद्र सरकार की सोशल मीडिया प्लटफॉर्म्स को एडवाइजरी:  फर्जी धमकियों को हटाने और एक्शन लेने को कहा; आज भी 33 फ्लाइट्स को धमकी मिली

केंद्र सरकार की सोशल मीडिया प्लटफॉर्म्स को एडवाइजरी: फर्जी धमकियों को हटाने और एक्शन लेने को कहा; आज भी 33 फ्लाइट्स को धमकी मिली


  • Hindi News
  • National
  • Central Government Advisory To Social Media Platforms Over Bomb Hoax Fake News

नई दिल्ली28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीते 13 दिन में 300 से ज्यादा फ्लाइट्स में बम की धमकी मिल चुकी है।

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एडवाइजारी जारी की है। डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लगातार मिल रहीं फर्जी बम धमकी मामले में ये एक्शन लिया गया है।

केंद्र ने कहा कि इस तरह की फर्जी बम धमकियां देश की आर्थिक सुरक्षा को भी अस्थिर करती हैं। साथ ही सार्वजनिक व्यवस्था, एयरलाइंस ऑपरेशन, हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को बड़े स्तर पर बाधित करती हैं।

25 अक्टूबर को सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू ने कहा था कि केंद्र सरकार झूठी बम धमकियां देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है। उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की तैयारी योजना बनाई जा रही है। फर्जी धमकी देने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा।

शनिवार को भी 33 इंडियन एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बीते 13 हफ्ते में 300 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम की धमकी मिल चुकी है। जांच में सभी गलत पाई गईं।

धमकियों के कारण एयरलाइंस सर्विस बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। एविएशन मिनिस्ट्री को 600 करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ है।

13 दिन में 300 पार हुआ फ्लाइट में फर्जी धमकी का आंकड़ा शनिवार को 33 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसमें इंडिगो, एअर इंडिया और विस्तारा की 11-11 फ्लाइट्स हैं। इसके साथ ही देश में बीते 13 दिन में 300 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ये सभी धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं। ​​​​​​

…………………………………………………..

फ्लाइट्स में बम की धमकी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने एअर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी

फ्लाइट्स में लगातार मिल रही बम की धमकियों के बीच सोमवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पन्नू ने कहा- इस साल 1984 के सिख दंगों की 40वीं बरसी है। दंगों में 13 हजार से अधिक सिख मारे गए थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। ​​​​​​​पूरी खबर पढ़ें…

नाबालिग ने दी फ्लाइट्स में बम-ब्लास्ट की धमकी, ‘X’ पर लिखा-विमान में 6 किलो RDX-6 आतंकी

मुंबई से उड़ने वाली तीन फ्लाइट को 14 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में छापा मारा। पुलिस ने मोबाइल और कंप्यूटर कारोबारी के बेटे समेत 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

24 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement