Latest News

CBI ने विशाखापत्तनम के डिविजनल रेलवे मैनेजर को गिरफ्तार किया:  मुंबई के ठेकेदार से 25 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी, लेने पहुंचे तो पकड़े गए

CBI ने विशाखापत्तनम के डिविजनल रेलवे मैनेजर को गिरफ्तार किया: मुंबई के ठेकेदार से 25 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी, लेने पहुंचे तो पकड़े गए


  • Hindi News
  • National
  • CBI Arrests Visakhapatnam Divisional Railway Manager For Rs 25 Lac Bribery

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विशाखापत्तनम के वाल्टेयर डिवीजन के डिविजनल रेलवे मेनेजर (DRM) सौरभ प्रसाद ने मुंबई के एक ठेकेदार से 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के अधिकारियों ने शनिवार को विशाखापत्तनम के वाल्टेयर डिवीजन के डिविजनल रेलवे मेनेजर (DRM) सौरभ प्रसाद को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। सौरभ कुमार पर मुंबई के एक ठेकेदार से 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और लेने का आरोप है। CBI ने रिश्वत देने वाले को भी गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DRM ने मैकेनिकल ब्रांच से जुड़े एक टेंडर के सिलसिले में ठेकेदार से 25 लाख रुपए की मांग की थी। रिश्वत लेने के लिए वे मुंबई पहुंचे, जहां दिल्ली से आई CBI टीम के अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद, CBI अधिकारियों ने विशाखापत्तनम में DRM ऑफिस की तलाशी ली, जहां से कई दस्तावेज जब्त किए गए।

दिल्ली की CBI टीम के अधिकारियों ने मुंबई में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

दिल्ली की CBI टीम के अधिकारियों ने मुंबई में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

1991 बैच के रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग अधिकारी है आरोपी सूत्रों के मुताबिक, विशाखापत्तनम डिवीजन के DRM सौरभ प्रसाद, 1991 बैच के मैकेनिकल इंजीनियरिंग रेलवे अधिकारी हैं। वे एक साल पहले विशाखापत्तनम में DRM के रूप में नियुक्त हुए थे। उनकी गिरफ्तारी के मामले को लेकर CBI सोमवार सुबह पूरी जानकारी देगी।

जुलाई में CBI ने पांच रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया था इस घटना से पहले जुलाई में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब CBI ने भ्रष्टाचार के आरोप में रेलवे के पांच सीनियर ऑफिसर को गिरफ्तार किया थ। इनमें गुंतकल डिवीजन के डिविजनल रेलवे मेनेजर (DRM) विनीत सिंह भी शामिल थे।

CBI ने गुंतकल रेलवे डिवीजन में कथित वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं को उजागर करने के लिए यह ऑपरेशन चलाया था। जांच के दौरान, CBI टीमों ने कुछ आरोपियों के घरों से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया। विनीत सिंह के आवास से लगभग 7 लाख रुपए और तीन अन्य व्यक्तियों से 11 लाख रुपए जब्त किए गए थे।

—————————————

करप्शन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

CBI इंस्पेक्टर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार:भोपाल में घर से मिले सोने के बिस्किट; आरोपी पर नर्सिंग घोटाले की जांच का जिम्मा

इस साल मई में भोपाल में सीबीआई के एक इंस्पेक्टर को सीबीआई ने ही 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। खास बात यह है कि घूस लेते पकड़ाए इंस्पेक्टर राहुल राज पर मध्यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच की जिम्मेदारी थी।

सीबीआई की एक टीम ने भोपाल में आरोपी इंस्पेक्टर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित घर पर छापा मारा और उन्हें रिश्वत लेते पकड़ा। राहुल राज के घर से तलाशी में 7 लाख 88 हजार रुपए नकद और 100-100 ग्राम के सोने के बिस्किट भी मिले। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

19 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement