Latest News

बुलवायो टेस्ट- अफगानिस्तान 205 रन से आगे:  रहमत शाह ने शतक लगाया, इस्मात आलम की फिफ्टी; मुजरबानी को 4 विकेट

बुलवायो टेस्ट- अफगानिस्तान 205 रन से आगे: रहमत शाह ने शतक लगाया, इस्मात आलम की फिफ्टी; मुजरबानी को 4 विकेट


बुलवायो4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रहमत शाह ने दूसरी पारी में 139 रन बनाए।

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में 205 रन की बढ़त बना ली है। टीम ने स्टंप्स तक 7 विकेट पर 291 रन बना लिए।

अफगानिस्तान के लिए दूसरी पारी में रहमत शाह ने सेंचुरी लगाई। वहीं इस्मात आलम फिफ्टी बनाकर नॉटआउट रहे। जिम्बाब्वे से ब्लेसिंग मुजरबानी 4 विकेट ले चुके हैं। बुलवायो में ही पहला टेस्ट 5 दिन चलने के बाद भी ड्रॉ हो गया था।

पहली पारी में 157 रन ही बना सका अफगानिस्तान गुरुवार को जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। अफगानिस्तान टीम पहली पारी में 157 रन ही बना सकी। राशिद खान ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। 7 अन्य बैटर्स ने 10 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका।

अफगानिस्तान से जिया-उर-रहमान 8 और अहमदजई 2 ही रन बना सके। इस्मात आलम तो खाता भी नहीं खोल सके। जिम्बाब्वे से पहली पारी में सिकंदर रजा और न्यूमैन न्याम्हुरी ने 3-3 विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी को 2 और रिचर्ड नगारावा को 1 विकेट मिला।

सिकंदर रजा ने पहली पारी में 3 विकेट लिए।

सिकंदर रजा ने पहली पारी में 3 विकेट लिए।

जिम्बाब्वे की खराब शुरुआत पहली पारी में जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 41 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। जॉयलॉर्ड गुम्बी 8, बेन करन 15 और डायन मायर्स 5 ही रन बना सके। टी कायतानो खाता भी नहीं खोल सके। सिकंदर रजा ने फिर कप्तान क्रैग इरविन के साथ पारी संभाली। दोनों ने फिफ्टी लगाई और स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। रजा 61 रन बनाकर आउट हुए।

सिकंदर रजा ने क्रैग इरविन के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की।

सिकंदर रजा ने क्रैग इरविन के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की।

विलियम्स-इरविन ने दिलाई बढ़त रजा के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे ने 147 रन तक 7 विकेट गंवा दिए। ब्रायन बेनेट 2 और न्यूमैन न्याम्हुरी 11 ही रन बना सके। शॉन विलियम्स ने फिर कप्तान इरविन के साथ 73 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर 220 तक पहुंचा दिया। विलियम्स 49 रन बनाकर आउट हुए।

इरविन भी आखिर में 75 रन के स्कोर पर आउट हुए और टीम का स्कोर 243 रन तक पहुंच गया। अफगानिस्तान से राशिद खान ने 4 विकेट लिए। अहमदजई को 3 और फरीद अहमद को 2 विकेट मिले। एक सफलता जिया-उर-रहमान के हाथ भी लगी।

क्रैग इरविन ने 75 रन की पारी खेली और टीम को बढ़त दिलाई।

क्रैग इरविन ने 75 रन की पारी खेली और टीम को बढ़त दिलाई।

दूसरी पारी में अफगानिस्तान की वापसी अफगानिस्तान पहली पारी में 86 रन से पीछे रहा, लेकिन टीम ने दूसरी पारी में वापसी की। ओपनर अब्दुल मलिक 1 और रियाज हसन 11 ही रन बना सके। रहमत शाह एक एंड पर टिक गए, लेकिन उनके सामने हशमतुल्लाह शहीदी 14, जिया-उर-रहमान 6 और अफसर जजई 5 रन बनाकर आउट हो गए।

रहमत शाह और इस्मात आलम ने सेंचुरी पार्टनरशिप की।

रहमत शाह और इस्मात आलम ने सेंचुरी पार्टनरशिप की।

इस्मात ने 300 के करीब पहुंचाया अफगानिस्तान ने 69 रन पर 5 विकेट गंवाए। यहां शाहिदुल्लाह कमल ने रहमत के साथ 67 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर 100 के पार पहुंचाया। उनके बाद इस्मात आलम ने फिफ्टी लगाई औ रहमत शाह के साथ मिलकर स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। रहमत 139 रन बनाकर आउट हुए और उनकी शाहिदुल्लाह के साथ 132 रन की पार्टनरशिप टूटी।

इस्मात ने फिर राशिद खान के साथ पारी संभाली। दोनों ने 23 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर 291 रन तक पहुंचा दिया। तीसरे दिन स्टंप्स तक राशिद 12 और इस्मात 64 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। जिम्बाब्वे से ब्लेसिंग मुजरबानी ने 4 विकेट लिए। रिचर्ड एनगरावा को 2 और सिकंदर रजा को 1 विकेट मिला।

बारिश से प्रभावित रहा मुकाबला

बुलवायो में दूसरे टेस्ट का खेल बारिश से प्रभावित हो रहा है।

बुलवायो में दूसरे टेस्ट का खेल बारिश से प्रभावित हो रहा है।

दूसरे टेस्ट में कई बार बारिश के कारण मुकाबला रोकना पड़ा। तीसरे दिन भी बारिश आ जाने के कारण करीब एक घंटे पहले ही स्टंप्स कर दिए गए। मुकाबले के पहले दिन का खेल भी बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

18 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement