Latest News

BSNL को 18 साल में केवल दूसरी बार प्रॉफिट:  चौथी तिमाही में ₹280 करोड़ का मुनाफा, पिछले साल 849 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था

BSNL को 18 साल में केवल दूसरी बार प्रॉफिट: चौथी तिमाही में ₹280 करोड़ का मुनाफा, पिछले साल 849 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था


  • Hindi News
  • Business
  • BSNL Posts Rs 280 Crore Q4 Profit, Second Straight Quarter In Green After 18 Years, Jyotiraditya Scindia

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में ‌BSNL को 262 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

भारत सरकार की कंपनी BSNL को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (नेट प्रॉफिट) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 849 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

यूनियन टेलिकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2007 के बाद यानी 18 साल में यह लगातार दूसरी बार है, जब कंपनी को किसी तिमाही में प्रॉफिट हुआ है।

इससे पहले पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी को 262 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। BSNL ने आज मंगलवार (27 मई) को जनवरी-मार्च तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में ‌BSNL का नेट लॉस घटकर ₹2,247 करोड़

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में ‌BSNL का नेट लॉस घटकर ₹2,247 करोड़ रह गया। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को 5,370 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 25 में कंपनी का रेवेन्यू 7.8% बढ़कर 20,841 करोड़ रुपए रहा

वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 7.8% बढ़कर 20,841 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 19,330 करोड़ रुपए रहा था।

यूनियन टेलिकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 18 साल में यह लगातार दूसरी बार है, जब कंपनी को किसी तिमाही में प्रॉफिट हुआ है।

यूनियन टेलिकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 18 साल में यह लगातार दूसरी बार है, जब कंपनी को किसी तिमाही में प्रॉफिट हुआ है।

BSNL का मोबिलिटी रेवेन्यू 6% बढ़कर 7,499 करोड़ रुपए हो गया

सिंधिया ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में 24,432 करोड़ रुपए के कैपेक्स बावजूद टोटल रेवेन्यू लगभग 10% बढ़कर 23,400 करोड़ रुपए हो गया, जो किसी भी वित्त वर्ष में सबसे बड़ी राशि है।

वित्त वर्ष 2025 के दौरान BSNL का मोबिलिटी रेवेन्यू 6% बढ़कर 7,499 करोड़ रुपए हो गया। फाइबर-टू-द-होम (FTTH) रेवेन्यू 10% बढ़कर 2,923 करोड़ रुपए रहा। वहीं एंटरप्राइज सेगमेंट टॉपलाइन समेत लीज्ड लाइन 3.5% बढ़कर 4,096 करोड़ रुपए हो गया।

सिंधिया ने कहा- 4G सर्विसेज के लिए 93,450 टावर शुरू किए गए

सिंधिया ने कहा कि BSNL का 4G अब एक्टिव है और सभी टावरों को सिंक्रोनाइज रने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 4G सर्विसेज के लिए 93,450 टावर शुरू किए गए हैं और कंपनी का एसेट मोनेटाइजेशन वित्त वर्ष 25 में 77% बढ़कर ₹1,120 करोड़ हो गया है।

BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा, ‘यह तेज ग्रोथ प्रोफेशनल मैनेजमेंट, सरकारी सपोर्ट और बॉटम-टॉप लाइन दोनों पर लगातार फोकस करने का प्रमाण है। कंपनी को न केवल फिर से जीवित किया जा रहा है, बल्कि रिडिफाइन भी किया जा रहा है।’

रवि ने कहा कि कॉस्ट कंट्रोल और 4G/5G डिप्लॉयमेंट के साथ BSNL इस विकास पथ को बनाए रखने और प्रत्येक भारतीय को सस्ती और हाई क्वालिटी कनेक्टिविटी प्रदान करने के प्रति आश्वस्त है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

4 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement