Latest News

ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, 28 नवंबर को लॉन्चिंग:  लग्जरी SUV में पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे, वोल्वो XC90 से मुकाबला

ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, 28 नवंबर को लॉन्चिंग: लग्जरी SUV में पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे, वोल्वो XC90 से मुकाबला


नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑडी इंडिया ने आज (14 नवंबर) अपनी अपकमिंग लग्जरी एसयूवी Q7 के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे 2 लाख रुपए का टोकन मनी देकर बुकिंग ऑडी इंडिया की वेबसाइट या ‘मायऑडी कनेक्ट’ ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं।

2024 Q7 के एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया गया है। हालांकि, इसमें मौजूदा मॉडल वाला 3 लीटर वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। लग्जरी SUV में पैनोरमिक सनरूफ, 4 जोन ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कार को भारतीय बाजार में 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। ये कार का दूसरा फेसलिफ्ट मॉडल होगा। इसे औरंगाबाद के प्लांट स्थानीय रूप से असेंबल कर बेचा जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, वोल्वो XC90 और BMW X5 जैसी लग्जरी SUV से होगा।

एक्सटीरियर डिजाइन : 5 कलर ऑप्शन के साथ आएगी SUV अपडेटेड ऑडी Q7 में नया फ्रंट प्रोफाइल दिया गया है। इसमें क्रोम एंब्लिश्मेंट्स वाले वर्टिकल स्लैट्स के साथ ऑक्टागोनल ग्रिल दी गई है। इसमें HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, डिजिटल सिग्नेचर्स के साथ नए LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRL) और फ्रैश एयर इनटेक्स के साथ नई स्टाइल का बंपर दिया गया है।

अपकमिंग कार के बेस मॉडल में 19-इंच अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं, जबकि हायर वैरिएंट में 20 से 22-इंच के अलॉय व्हील अवेलेबल होंगे। इसकी नए सिरे से तैयार की गई टेललाइट्स में LED इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। SUV में 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट शामिल है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

22 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement