Latest News

गोल्डन टेंपल पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अहान शेट्टी:  बोले- अमृतसर के लोगों का प्यार अद्भुत, बॉर्डर-2 फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे – Amritsar News

गोल्डन टेंपल पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अहान शेट्टी: बोले- अमृतसर के लोगों का प्यार अद्भुत, बॉर्डर-2 फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे – Amritsar News


गोल्डन टेंपल पहुंचे अहान शेट्टी।

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी आज गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंचे। अहान बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग के लिए अमृतसर आए थे और आज शूटिंग खत्म होने पर उन्होंने गुरुद्वारा में माथा टेका।

.

गुरु घर में नतमस्तक होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अहान शेट्टी ने कहा कि उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है कि वो गुरु घर में नतमस्तक हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थान का सुकून सबसे अलग है। अभी वो अमृतसर सिर्फ तीन दिन के लिए ही आए थे, लेकिन यहां के लोगों का प्यार उन्हें बार-बार बुलावा दे रहा है और वो उम्मीद करते हैं कि जल्दी ही फिर से यहां आएंगे।

गोल्डन टेंपल में पहुंचे अहान शेट्टी।

सनी देओल समेत कई एक्टर फिल्म में

उन्होंने कहा कि फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ हैं। वहीं इस फिल्म में अहान शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी नहीं है, जो कि बॉर्डर 1 का एहम हिस्सा थे। बॉर्डर 2 की कहानी 1971 की भारत पाकिस्तान की जंग पर आधारित है। अहान ने बताया कि बाकी का सस्पेंस टीजर रिलीज होने के बाद ही खत्म होगा।

वरुण धवन को लड्डू खिलते हुए दिलजीत दोसांझ।

वरुण धवन को लड्डू खिलते हुए दिलजीत दोसांझ।

दिलजीत दोसांझ ने भी शेयर की थी वीडियो

इससे पहले आज सुबह एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी बॉर्डर 2 की शूटिंग की खत्म होने की वीडियो शेयर की थी। जिसमें दिलजीत अमृतसर के गांवों में लोगों को लड्डू बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं और सबके गले मिल रहे हैं। दिलजीत ने अपनी एयरपोर्ट से जाते हुए की एक वीडियो भी शेयर की है।

दिलजीत दोसांझ से गले मिलते हुए अहान शेट्टी।

दिलजीत दोसांझ से गले मिलते हुए अहान शेट्टी।



Source link

Share This Post

6 Views

Leave a Comment

Advertisement