Latest News

BJP सांसद बोलीं– विनेश फोगाट ने झूठी कहानी बनाई:  उसे अपने फायदे के लिए यूज कर MLA बनीं, उसे स्पोर्ट्सपर्सन ही रहना चाहिए था – Jind News

BJP सांसद बोलीं– विनेश फोगाट ने झूठी कहानी बनाई: उसे अपने फायदे के लिए यूज कर MLA बनीं, उसे स्पोर्ट्सपर्सन ही रहना चाहिए था – Jind News


जींद में लोगों से बात करतीं सांसद रेखा शर्मा और विनेश फोगाट की मीडिया से बात करते हुए फाइल फोटो।

भाजपा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि विनेश फोगाट गलत कहानी बनाई और उसे अपने फायदे के लिए यूज किया। जिसके बाद वह जुलाना से विधायक बन गई। अगर मैं पहले आ जाती तो फिर विनेश फोगाट यहां से नहीं जीत पाती। रेखा रविवार को जुलाना पहुंची थी। जहां उन्हों

.

रेखा शर्मा ने विनेश फोगाट को लेकर कहा.

एक स्पोर्ट्सपर्सन को स्पोर्ट्सपर्सन ही रहना चाहिए। उसमें एक गलत कहानी बनाकर उसको अपने फायदे के लिए यूज नहीं करना चाहिए था।

QuoteImage

विनेश ने आरोप लगाया, फिर पॉलिटिक्स में आने का मुद्दा बनाया रेखा शर्मा ने कहा कि उसने झूठी कहानियां बनाईं। उसने ऐसी बहुत गलत बातें की, जो भारतीय समाज और सरकार के लिए गलत थीं। सरकार ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने जिसके खिलाफ शिकायत लगाई थी, वह केस कोर्ट में है, वहीं से सजा मिलेगी। उस सबको एक पॉलिटिकल रूप दिया गया और पॉलिटिक्स में आने का मुद्दा बनाया गया।

अब हम गलतियां नहीं करेंगे रेखा शर्मा ने कहा- मैं जुलाना की धरती पर पहली बार आई हूं। शायद मुझे पहले आ जाना चाहिए था। वह गलती हुई है। जो एक सीट हमने खोई है, वह न खोते। उसी वजह से हम ये सीट हारे। इस बार हम वह गलती नहीं करेंगे। झूठी कहानियों में नहीं आएंगे। मुझे नहीं पता कि आप में से कितने लोग उस तरफ थे, जिन्होंने एक महिला होने का फायदा उठाया और गलत वादे कर ये सीट लेकर गई।

रेखा शर्मा, महिला आयोग चेयरपर्सन रहीं, निर्विरोध राज्यसभा जीतीं

रेखा शर्मा ने उत्तराखंड से राजनीति विज्ञान में डिग्री लेने के बाद मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग में डिप्लोमा किया। फिर वह राजनीति में आ गईं। वह पंचकूला बीजेपी की जिला सचिव बनीं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद साल 2015 में उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रेखा शर्मा करीब 9 साल तक राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

इसके बाद 2 महीने पहले वह हरियाणा से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गईं। उन्हें प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की जगह इस सीट पर चुनाव गया है। पंवार ने पानीपत की इसराना सीट से विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। राज्यसभा सांसद का कार्यकाल 6 साल का होता है लेकिन रेखा शर्मा का कार्यकाल साढ़े तीन साल यानी 1 अगस्त 2028 तक होगा। बाकी कार्यकाल पंवार पूरा कर चुके हैं।

विनेश फोगाट, ओलिंपियन रेसलर, पहले चुनाव में ही जीत हासिल की

विनेश फोगाट ओलिंपियन रेसलर हैं। वह तब सुर्खियों में आई, जब उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष रहे भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन की अगुआई की। विनेश ने आरोप लगाया कि बृजभूषण ने अध्यक्ष रहते महिला पहलवानों का यौन शोषण किया। इसके बाद बृजभूषण पर केस भी दर्ज हुआ। जिसकी सुनवाई दिल्ली कोर्ट में चल रही है।

इसके बाद विनेश पेरिस ओलिंपिक में रेसलिंग के लिए गईं थी। वहां उन्होंने एक ही दिन में 3 फाइट जीतीं। हालांकि गोल्ड मेडल के फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। विनेश बिना मेडल भारत लौटीं और कांग्रेस में शामिल होकर जुलाना से 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ा। जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई।



Source link

Share This Post

17 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement