सूरत जिले के मंगरोल तालुका के मोलवन गांव में सोमवार को भयानक हादसा हो गया। यहां मारुति इंडस्ट्रीज एक बड़ी क्रेन दूसरी क्रेन के ऊपर गिर गई। छोटी क्रेन में चालक बैठा हुआ था, जिसकी दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस न
.
मोलवान गांव में मारुति इंडस्ट्रीज में साइलो नामक मशीन को फिट करने के लिए किराए पर ली गईं दो क्रेनें लगाई गई थीं। बड़ी क्रेन मशीन को उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर रही थी। इसी दौरान वजन के कारण जमीन धंसने से क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई और उसका अगला हिस्सा सामने खड़ी छोटी क्रेन पर जा गिरा।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज।
खिलौने की तरह पिचक गई छोटी क्रेन सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बड़ी क्रेन का अगला हिस्सा छोटी क्रेन पर गिरा तो छोटी क्रेन किसी खिलौने की तरह पिचक गई। छोटी क्रेन में बैठे चालक ने बचने की कोशिश भी की, लेकिन वह नाकाम रहा। वहीं, एक अन्य कर्मचारी भी बड़ी क्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। वह दौड़कर दूसरी तरफ हो गया।
परिवार के इकलौता कमाऊ शख्स था मृतक छोटी क्रेन में सवार मृतक शाहिद अपने परिवार का इकलौता कमाई करने वाला शख्स था। मृतक के परिवार में दो बहनें और बूढ़ी मां है। वह किराए पर लेकर क्रेन चलाता था और इसी की कमाई से परिवार का पालन-पोषण होता था।