Latest News

बेंगलुरु टेस्ट- भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी:  गिल चोटिल, आकाश दीप भी नहीं खेल रहे; सरफराज-कुलदीप को मौका

बेंगलुरु टेस्ट- भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी: गिल चोटिल, आकाश दीप भी नहीं खेल रहे; सरफराज-कुलदीप को मौका


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli; India Vs New Zealand 1st Test LIVE Score Updates | Rohit Sharma R Ashwin Bumrah

बेंगलुरु12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह फोटो गुरुवार सुबह पूर्व क्रिकेट दिनेश कार्तिक ने सोशल प्लेटफार्म X पर पोस्ट की।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। शुभमन गिल चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सरफराज खान को मौका दिया गया है। वहीं, आकाश दीप की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।

फिलहाल, बेंगलुरु में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन आसमान में बादल छाए हैं। मौसम की वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार गुरुवार को बेंगलुरु में 40% बारिश का अनुमान है। पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरुर्के।

बेंगलुरु टेस्ट के दौरान मौसम का अनुमान

लाइव अपडेट्स

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टॉम लैथम ने कहा- तैयारी का पर्याप्त समय नहीं मिला

QuoteImage

खराब मौसम के कारण हमें तैयारी करने का पर्याप्त मौका नहीं मिल पाया, लेकिन विकेट काफी समय कवर रहा है। बारिश भी हुई है। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि पिच से गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

QuoteImage

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोहित बोले- बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं, इसलिए बैटिंग चुनी

QuoteImage

पिच शुरु में गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है, लेकिन विकेट के नेचर को देखते हुए हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।

QuoteImage

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गिल चोट के कारण नहीं खेल रहे है

BCCI ने बताया कि शुभमन गिल चोट के कारण इस मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। उनकी जगह सरफराज खान को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है।

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, गिल नहीं खेल रहे

भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। गिल और आकाश दीप यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। सरफराज खान और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिनेश कार्तिक ने लिखा- एक्साइटेड हूं

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दूसरे दिन की टाइमिंग बदली, 8:45 बजे टॉस होगा

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहले दिन का खेल रद्द हुआ था

कोहली छाते के साथ नजर आए थे।

कोहली छाते के साथ नजर आए थे।

बेंगलुरु में बुधवार सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में अंपायर्स ने ग्राउंड स्टॉफ से बात करने के बाद दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया था। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

32 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement