Latest News

अल्लू अर्जुन से पहले महेश बाबू को मिली थी पुष्पा:  विजय सेतुपति ने भी ठुकराया था विलेन का रोल, जानिए कैसी होने वाली थी कास्टिंग

अल्लू अर्जुन से पहले महेश बाबू को मिली थी पुष्पा: विजय सेतुपति ने भी ठुकराया था विलेन का रोल, जानिए कैसी होने वाली थी कास्टिंग


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2ः द रूल लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही है। जहां इसकी पिछली फिल्म पुष्पाः द राइज ने 373 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, वहीं इसकी सीक्वल फिल्म पुष्पा 2 तीन दिनों में ही 6वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बन चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म तेलुगु और हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। हालांकि ये बात कम ही लोग जानते हैं कि पुष्पा का रोल करने के लिए अल्लू अर्जुन से पहले महेश बाबू मेकर्स की पहली पसंद थे। उन्होंने ये फिल्म साइन भी कर ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने इसे ठुकरा दिया। वहीं आर.माधवन और विक्रम जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हो सकते थे।

डायरेक्टर सुकुमार के साथ महेश बाबू ने 2 फिल्में की थीं साइन

फिल्म पुष्पा डायरेक्टर सुकुमार ने ही इसे लिखा था। साल 2014 में उनके निर्देशन की फिल्म 1ःनेनाक्काडिन में महेश बाबू ने लीड रोल निभाया था। जब सुकुमार ने फिल्म पुष्पा की स्क्रिप्ट पूरी की तो वो सबसे पहले महेश बाबू के पास गए थे। महेश बाबू को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।

डायेरक्टर सुकुमार के साथ महेश बाबू।

डायेरक्टर सुकुमार के साथ महेश बाबू।

साल 2018 में महेश बाबू फिल्म महर्षि (2019) की शूटिंग कर रहे थे, जिसके बाद वो पुष्पा की शूटिंग शुरू करने वाले थे। अप्रैल 2018 में मिथरी मूवी मेकर्स प्रोडक्शन ने डायरेक्टर सुकुमार और महेश बाबू के साथ दूसरी फिल्म SSMB26 की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2019 से शुरू होने वाली थी, लेकिन उससे ठीक पहले महेश बाबू ने क्रिएटिव डिफरेंस का हवाला देते हुए सुकुमार की दोनों फिल्में छोड़ दीं और सारीलेरू नीकेवारू साइन कर ली।

महेश बाबू के फिल्म छोड़ने के बाद सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को फिल्म ऑफर की थी। इससे पहले अल्लू अर्जुन सुकुमार की फिल्म आर्या 2 में काम कर चुके थे।

विलेन के लिए आर.माधवन और विक्रम के नाम पर हुई थी चर्चा

पुष्पा में मलयाली एक्टर फहाद फाजिल ने नेगेटिव रोल प्ले किया है। हालांकि सबसे पहले ये रोल एक्टर जीशू सेनगुप्ता को दिया गया था। उन्होंने फिल्म साइन भी कर ली थी, हालांकि कोविड 19 के चलते उन्होंने फिल्म ठुकरा दी।

जीशू सेनगुप्ता के बाद विजय सेतुपति को फिल्म में फाइनल किया गया था। जनवरी 2020 में इसकी अनाउंसमेंट भी हुई थी, हालांकि जुलाई 2020 में विजय सेतुपति ने बिजी शेड्यूल के चलते फिल्म छोड़ दी। इसके बाद इस रोल के लिए विक्रम, बाबी सिम्हा, आर. माधवन और आर्या जैसे एक्टर्स के नामों पर भी विचार किया गया था, लेकिन आखिर में फहाद फाजिल फिल्म के लिए फाइनल किए गए।



Source link

Share This Post

11 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement