सिद्धार्थनगर
रोडवेज प्रशासन का अनोखा कारनामा और बड़ी लापरवाही आया सामने
सरकार के आदेशों को दरकिनार कर रोडवेज के पास लगाया गया है कटीले दार तारों का बाड़ा
किसानों के लिए है सख्त आदेश खेतों में नहीं लगा सकते कटीले तार का बाड़ा
सरकार मातहत कर्मचारी ही उनके आदेशों की उड़ा रहे जमकर धज्जियां
स्थानीय लोगों का आरोप कटीले तार के बाडो में फंसकर रोज घायल हो रहे आवारा पशु
नगर पंचायत डुमरियागंज में स्थित रोडवेज पर रोडवेज कर्मचारी द्वारा लगाया गया कटीले तार का बाड़ा
अब देखना यह होगा जिम्मेदार इस खबर का कितना लेते हैं संज्ञान लापरवाह कर्मचारी पर क्या करते हैं कार्रवाई