Latest News

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से सीरीज 3-0 से जीती:  तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया, स्टोइनिस की फिफ्टी; बाबर ने 41 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से सीरीज 3-0 से जीती: तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया, स्टोइनिस की फिफ्टी; बाबर ने 41 रन बनाए


होबार्ट7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ कंगारुओं ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। स्टोइनिस को नाबाद 61 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और स्पेंसर जॉनसन को सीरीज में 8 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

सोमवार को होबार्ट में खेले गए मैच में पाक टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान की जगह आगा सलमान ने की। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम पहले बैटिंग करते हुए 18.1 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 118 रन का टारगेट मिला और टीम ने 11.2 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

पाकिस्तानी कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।

पाकिस्तानी कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।

मार्कस स्टोइनिस का नाबाद अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 118 रन का टारगेट मिला। ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को 2 रन पर शाहीन अफरीदी ने आउट किया। इसके बाद जैक फ्रेजर 18 रन और कप्तान जोश इंग्लिस 27 रन बनाकर आउट हो गए।

मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। टिम डेविड भी 7 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी और जहानदाद खान ने एक-एक विकेट लिया।

बाबर आजम पाकिस्तान के टॉप स्कोरर

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की। पाक टीम के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा हसीबुल्ला खान ने 24, शाहीन अफरीदी ने 16 और इरफान खान ने 10 रन बनाए। 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन हार्डी ने 3 जबकि स्पेंसर जॉनसन व एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं जैवियर बार्टलेट और नाथन एलिस को एक-एक सफलता मिली।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

15 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement