Latest News

ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश को कप्तान बनाया:  पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे, टी-20 सीरीज में कप्तानी करेंगे; सीनियर्स को आराम

ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश को कप्तान बनाया: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे, टी-20 सीरीज में कप्तानी करेंगे; सीनियर्स को आराम


मेलबर्न8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ऑस्ट्रेलियाई टीम के इंटरिम कप्तान बनाए गए हैं। वे पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले और टी-20 सीरीज में टीम को लीड करेंगे। 29 साल के इंग्लिश वनडे के 30वें और टी-20 के 14वें कप्तान बने हैं। टीम के रेग्युलर टी-20 कप्तान मिचेल मार्श वाइट बॉल सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे सीनियर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुटे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने बुधवार रात को कहा- ‘जोश वनडे और टी-20 टीमों के अहम सदस्य हैं। मैदान के अंदर और बाहर उनका बहुत सम्मान किया जाता है। वे ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं और इस भूमिका में सूझबूझ से पॉजिटिव अप्रोच लाएंगे। उन्हें मैट शॉर्ट, एडम जम्पा के साथ मैक्सवेल और स्टोयनिश जैसे सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा।’ टी-20 सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को गाबा में खेला जाएगा।

पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे इंग्लिश जोश इंग्लिश पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म के कारण ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोयनिस को कप्तानी की रेस में पीछे छोड़ दिया। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करने के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर हैं।

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। 42 बॉल की पारी में इंग्लिस ने 4 चौके और 3 सिक्स लगाए।

आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क इंग्लिश के कप्तान बनने के बाद पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ जैसे सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे। इनकी जगह तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन, जेवियर बार्टलेट को मौका दिया जाएगा। विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप और लांस मॉरिस को मौका मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता पहला मुकाबला 3 वनडे की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे चल रही है। टीम ने 4 नवंबर को एमसीजी में खेला गया पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता था। ​सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेट में 8 नवंबर को और तीसरा मुकाबला पर्थ में 10 नवंबर को खेला जाएगा।

PAK Vs AUS वनडे सीरीज के पहले मैच की खबर पढ़िए…

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए और नाबाद 32 रन भी बनाए। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

28 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement