वाराणसी में 4 वर्षीय मासूम से पड़ोस के युवक ने अश्लीलता की, उसके नाजुक अंगों को गलत नीयत से छुआ और फिर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़ित छात्रा चीखी, चिल्लाई और हाथ झटक कर घर भाग आई। सोमवार को पड़ोसी की अश्लीलता के बारे में यूकेजी की छात्रा ने परिजनों को
.
स्कूल में बैडटच और गुडटच पर टीचर की स्पीच सुनने वाली छात्रा ने बुधवार को स्कूल जाकर अपनी टीचर को पूरी बात बताई। टीचर ने उसे अलग से ले जाकर पूछा तो सब कुछ क्रमबद्ध तरीके से बता दिया। टीचर ने परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए तहरीर दिलवाई और आरोपी के खिलाफ जैतपुरा थाने में केस दर्ज किया गया।
जैतपुरा थाने के ढेलवरिया में देवरिया निवासी विजय पांडेय पुत्र स्वर्गीय रामावतार पांडे किराए पर मकान लेकर रहता है। उसके घर के सामने फूल माला बेचने वाले माली का घर है। 9 सितंबर को माली की यूकेजी में पढ़ने वाली 4 वर्षीय मासूम बेटी घर के बाहर खेल रही थी।
उसे बाहर खेलता देखकर विजय पांडे ने बहाने से अपने घर बुला लिया, उसे गोद में लेने का प्रयास किया। इसके बाद जब वह छुड़ाने लगी तो मासूम के नाजुक अंगों को गलत नीयत से छुआ। अश्लील हरकत की जिस पर मासूम छात्रा रोने लगी तो विजय ने उसे छोड़ दिया और घर के बाहर कर दिया।
मासूम ने अपने परिजनों को जानकारी दी, इसके साथ ही अपनी टीचर को बैड टच के बारे में बताया। टीचर की सूचना पर गुरुवार की शाम मासूम के पिता ने जैतपुरा थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विजय पांडेय के खिलाफ छेड़खानी के आरोप में जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है, हालांकि सूत्रों की माने तो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।