Latest News

तेज रफ्तार के चलते कार गिरी गड्ढे में असलम की गई जान

तेज रफ्तार के चलते कार गिरी गड्ढे में असलम की गई जान

 

सिद्धार्थनगर

रात मे आर्केस्ट्रा देखकर वापस आ रहे कार सवार की कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे गहरे पानी में गिरी।

 

मन्निजोत चौराहे से आर्केस्ट्रा देखकर वापस लौट रहे थे कार सवार पांच युवक।

 

कार मे सवार पांच युवकों में से एक की हुई मौत और एक की हालत गंभीर बाकि लोगों को आई हल्की-फुल्की चोटें।

 

घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया बस्ती मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर।

 

भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा गांव के निवासी बताए जा रहे पांचों युवक।

 

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के नेबुआ मोड़ के पास की है घटना।

Share This Post

157 Views

Leave a Comment

Advertisement