पूछ में आग लगते ही हनुमान ने जलाई सोने की लंका
चौखड़ा में चल रहा रामलीला कार्यक्रम
डुमरियागंज। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम चौखड़ा स्थित रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में गत रात्रि दिखाया गया कि पूछ में आग लगातेही हनुमान ने सोने की लंका जला दिया। रामलीला कार्यक्रम में दिखाया गया की सीता हरण के बाद राम और लक्ष्मण शबरी आश्रम पहुंचते हैं जहां शबरी उन्हें ऋषि मुख पर्वतपर सुग्रीव से मिलने के लिए कहती है राम और लक्ष्मण वहां पहुंचते हैं हनुमान जी ले जाकर उन्हें सुग्रीव से मिलते हैं सुग्रीव से राम की मित्रता होती है रामचंद्र जी सुग्रीव से उदासी का कारण पूछते हैं तब सुग्रीव कहता है कि उसके भाई बालि उसे मारपीट कर भगा दिया है तथा पत्नी भी छीन ली है रामचंद्र जी सुग्रीव के पूरी बात बताने पर क्रोधित होकर लड़ने के लिए भेजते हैं बालि सुग्रीव को मारता है तब तक रामचंद जी अपने तीर से बालि को मार देते हैं बालि बेटे अंगद का हाथ भगवान श्री राम के हाथों में पकड़ कर परलोक चला जाता है लक्ष्मण जी सुग्रीव को राजा तथा अंगद को युवराज बनाते हैं पर्वत पर राम और लक्ष्मण वर्षा ऋतु में रहते हैं वर्षा ऋतु बीत जाती है ।भगवान राम को काफी चिंता होती है तो वह लक्ष्मण को पंपापुर भेजते हैं जहां से सुग्रीव हनुमान जी के साथ पर्वत पर पहुंचते हैं तमाम बंदर दल भी रहते हैं वानर दलों को चारों दिशाओं में भेजा जाता है दक्षिण दिशा में हनुमान जी के साथ जामवंत ,अंगद सब जाने को तैयार होते हैं । रामचंद्र जी हनुमान जी को मुदरी देते हैं कहते हैं कि इसको सीता को दे देना हनुमान जी, अंगद, जामवंत सब लोग आगे बढ़ते हैं की गिद्धराज संपति से उनकी मुलाकात होती है संपति पूरी बात बताकर चला जाता है समुद्र के किनारे सब लोग पहुंच जाते हैं जहां से हनुमान जी छलांग मार कर लंका की तरफ चलते हैं कि नागों की माता सुरसा उनका परीक्षा लेने आती है बाद में आशीर्वाद देकर चली जाती है हनुमान जी लंका पहुंचते हैं जहां लंकनी नाम की राक्षसीउन्हें रो कती है , हनुमान जी उसे मार देते हैं लंकनी कहती है कि जब रावण को ब्रह्मा जी ने वरदान दिया था तब उन्होंने कहा था कि अगर किसी बंदर के हाथ तुम्हारे शरीर पर पड़ेंगे तो समझ लेना की राक्षसों का अंत आ गया है हनुमान जी लंका में विभीषण से मिलते हैं विभीषण की उन्हें सारी बात बताते हैं हनुमान जी अशोक वाटिका में पहुंचते हैं जहां सीता जी हैं ,तब तक रावण पहुंच जाता है रावण सीता जी पर क्रोधित होता है तथा रक्षासियों से सताने को कहता है। हनुमान जी सीता जी के आंचल में मुदरी गिरा देते हैं सीता जी चौक जाती हैं कि कहीं यह माया तो नहीं है तब हनुमान जी उनके सामने प्रकट होते हैं और सारी बात को बताते हैं हनुमान जी अशोक वाटिका में फलों से फलों को खाने के लिए सीता जी से कहते हैंसीता जी उन्हें आज्ञा दे देती हैं हनुमान जी अशोक वाटिका उजाड़ देते हैं यह सूचना जब रावण को मिलती है तो वह अपने पुत्र अक्षय कुमार को भेजता है अक्षय कुमार हनुमान जी के हाथों मारा जाता है रावण क्रोधित होकर मेघनाथ को भेजता है मेघनाथ हनुमान जी को ब्रह्म पास में बांधकर रावण के पास ले जाता है पहले तो रावण क्रोधित होता है लेकिन विभीषण जी के समझाने के बाद वह हनुमान जी के पूछ में आग लगाने की आज्ञा देता है राक्षसों द्वारा हनुमान जी के पुंछ में आग लगाया जाता है आग लगते ही हनुमान जी भारी भरकम शरीर कर पूरे सोने की लंका को जला देते हैं इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल के अलावा जयवर्धन तिवारी, बबलू सिंह, रमाकांत त्रिपाठी, अरुण कुमार सिंह ,मंगल हलवाई ,अंतरिक्ष प्रताप सिंह, अंश मान सिंह ,धीरू, विनोद ,कुलदीप ,जयशंकर मिश्रा, परमेश्वर गुप्ता , धनेश यादव ,बजरंग मिश्रा ,भारत यादव ,गोपाल ,शिवम ,गुड्डू यादव ,मुन्ना गुप्ता ,रामू गुप्ता, विशाल,डॉक्टर प्रदीप कुमार, अर्जुन अर्कवंशी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ठाकुर प्रसाद मिश्र ने किया
भगवान राम से लोगों को सीख लेनी चाहिए। जगदंबिका पाल
डुमरियागंज। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम चौखड़ा में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में गत रात्रि डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को भगवान श्री राम के आदर्शों का पालन करना चाहिए तथा उनसे सीख लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा के प्रतीक हैं जिन्होंने माता-पिता की आज्ञा पर राज्य को ठुकरा कर बन जाना पसंद किया और 14 वर्ष तक वन में बिताया भाई-भाई का प्रेम ,पति-पत्नी का प्रेम ,माता-पिता की आज्ञा का प्रेम के सच्चे उदाहरण हैं ,लोगों को उनके आदर्शों से सीख लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि लोग अपने धार्मिक संस्कार कभी ना छोड़े क्योंकि धार्मिक संस्कार ही मानव की जीवन को महत्वपूर्ण अंग है