Latest News

राम जन्म होते ही देवताओं ने की फूलों की वर्षा 

राम जन्म होते ही देवताओं ने की फूलों की वर्षा

चौखड़ा में चल रहा रामलीला कार्यक्रम

डुमरियागंज। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौखड़ा स्थित रामलीला मैदान में आदर्श जय बजरंग रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में गत रात्रि राम जन्म का कार्यक्रम दिखाया गया राम जन्म होते ही देवताओं ने फूलों की वर्षा की कार्यक्रम में दिखाया गया कि श्रवण कुमार अपने माता-पिता को लेकर चारों धाम की यात्रा करते हैं वह अयोध्या पहुंचते हैं कि उनके माता-पिता को प्यास लग जाती है माता-पिता श्रवण कुमार को पानी लाने के लिए कहते हैं श्रवण कुमार नदी के पास जाकर जैसे ही पानी भरते हैं तब तक हिरण का पीछा करते हुए दशरथ जी हिरण जानकर उनको मार देते हैं

 

  1. जब वह माता-पिता का नाम लेते हैं तो दशरथ जी वहां पहुंचते हैं तथा उन्हें बहुत ही पश्चाताप होता है सरवन कुमार अपना प्राण त्याग देते हैं दशरथ जी पानी लेकर माता-पिता के पास पहुंचते हैं लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि दशरथ के हाथों श्रवण कुमार मारे गए हैं तो माता-पिता दशरथ को श्राप देकर कि तुम भी पुत्र वियोग में तड़प कर मारोगे अपना प्राण त्याग देते हैं उधर दशरथ जी अपने दरबार में बैठकर शीशे में अपना मुख देखते हुए गुरुदेव वशिष्ठ से कहते हैंकी गुरुदेव अब वह बूढ़े हो चुके हैं और कोई पुत्र नहीं है इसका उपाय बताइए

तब गुरु वशिष्ठ कहते हैं कि श्रृंगी ऋषि को बुलवाकर उनसे यज्ञ कराया जाए निश्चित ही पुत्र की प्राप्ति होगी श्रृंगी ऋषि आते हैं और यज्ञ करते हैं अग्नि देव प्रसन्न होकर दशरथ जी को हवी देते हैं वह तीनों रानियां को देते हैं दशरथ जी को चार पुत्रों की प्राप्ति होती है गुरुदेव वशिष्ठ पुत्रों का नाम राम ,लक्ष्मण ,भरत ,शत्रुघ्न रखते हैं दशरथ जी गुरुदेव वशिष्ठ से कहते हैं कि आप इन लोगों को शिक्षा दीजिए चारों पुत्र गुरुदेव वशिष्ठ के आश्रम में पहुंचते हैं और अल्पकाल में ही शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं इधर विश्वामित्र जी यज्ञ करते हैं जहां रक्षा उत्पाद मचाते हैं और वह अयोध्या आते हैं। इस अवसर पर मंगल हल वाई,आशु सिंह , अंतरिक्ष प्रताप सिंह, अंशुमान सिंह,शिवम कसौधन, प्रेम रावत ,रामदेव मौर्य, जयशंकर मिश्रा, सत्यदेव, बजरंग मिश्रा ,छोटे पांडे ,शिव मुकुंद सिंह ,राकेश सिंह ,बबलू सिंह ,विनोद अर्कवंशी ,अर्जुन अर्कवंशी, गोपाल, विवेक ,मोहित, जिगर ,रवि मोदनवाल ,पप्पू मोदनवाल, डॉक्टर प्रदीप कुमार ,भारत यादव, गुड्डू यादव ,सुनील रावत, ओम प्रकाश ,अकर छोटे, राजू ,राधेश्याम, छोटू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन ठाकुर प्रसाद मिश्र ने किया।

Share This Post

36 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement