Latest News

कांवड़ यात्रा में अश्लील डांस होने पर भड़कीं अनुराधा पौडवाल:  सिंगर ने कहा- ये बकवास बंद करो; यात्रा में डीजे में डांस कर रही थीं लड़कियां

कांवड़ यात्रा में अश्लील डांस होने पर भड़कीं अनुराधा पौडवाल: सिंगर ने कहा- ये बकवास बंद करो; यात्रा में डीजे में डांस कर रही थीं लड़कियां


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्रा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियां अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं। कई लोगों ने कांवड़ यात्रा के नाम पर अश्लीलता फैलाए जाने पर आपत्ति जताई है, जिनमें अब सिंगर अनुराधा पौडवाल का नाम भी शामिल हो चुका है।

सिंगर अनुराधा पौडवाल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कांवड़ यात्रा के वीडियो में हो रही अश्लीलता देख, नाराजगी जाहिर कर लिखा था, ये बकवास बंद करो।

सामने आया वीडियो उत्तरप्रदेश के बस्ती का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कांवड़ यात्रा के साथ एक डीजे का बंदोबस्त किया गया है, जिसके साथ दो डांसर, भगवा कपड़े पहनकर अश्लील डांस कर रही हैं। साथ चल रहे लोग भी मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

एक यूजर ने ये वीडियो पोस्ट कर लिखा था, ‘ये है कावड़ का असली रूप, फुल मस्ती, योगी जी के श्रद्धालु। क्या भोले शंकर ऐसे ही रंग मंच सजाए होते थे दरबार में? क्या ये डांस बालाएं शंकर जी के दरबार से आई है?’

वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘तीर्थयात्रा पर जाते हुए कांवड़िया डांस और म्यूजिक का आनंद ले रहे हैं। कितने संस्कार हैं।’

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता की ये कोई भक्ति भाव या श्रद्धा का काम है जो लोग कांवड़ की आड़ में लड़ाई-झगडा और इस तरह की हरकत कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो सनातन धर्म और पवित्र कांवड़ यात्रा को बदनाम कर रहे हैं। मुझे तो ऐसा लगता हैं कि ये लोग जानबूझकर सनातन को बदनाम कर रहे हैं और ऐसा माहौल बना रहे हैं।’

इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो की जमकर आलोचना हो रही है।

बताते चलें कि पद्मश्री से सम्मानित हो चुकीं सिंगर अनुराधा पौडवाल ने साल 2024 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर राजनीति में कदम रखा है।



Source link

Share This Post

10 Views

Leave a Comment

Advertisement