सिद्धार्थनगर
इंडोनेपाल सीमा के ककरहवा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप से एक ईरानी नागरिक को एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार.
पकड़े गये युवक कामरान के पास से 5 सिम कार्ड व 2 कुटरचित आधार कार्ड, 2 पहचान पत्र व 13 हजार भारतीय करेंसी आदि हुआ बरामद.
फर्जी आधार कार्ड के सहारे वर्षो से भारत मे कर रहा था निवास. नेपाल के रास्ते वापस ईरान जाने के दौरान किया गया गिरफ्तार.
पुलिस व एसएसबी की टीम संयुक्त रूप से कर रही है पूछताछ.
मोहाना थानाक्षेत्र का मामला.