Latest News

अक्षय कुमार ने हाथ पकड़ मेरा फोन खींचा:  फिर कहा- ‘सॉरी बेटा, बिजी हूं मुझे परेशान मत करो’ फैन ने बताया वायरल वीडियो का सच

अक्षय कुमार ने हाथ पकड़ मेरा फोन खींचा: फिर कहा- ‘सॉरी बेटा, बिजी हूं मुझे परेशान मत करो’ फैन ने बताया वायरल वीडियो का सच


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो उन्हें चोरी-छिपे रिकॉर्ड करने वाले फैन पर भड़क गए थे। गुस्से में अक्षय ने फैन का फोन छीन लिया था। अब उसी फैन ने एक वीडियो बनाकर उस पूरी घटना के बारे में बताया है।

हैरी नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरी घटना की जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में हैरी कहते हैं- ‘लोग मुझसे सवाल पूछ रहे हैं कि मेरे और अक्षय कुमार के बीच में क्या हुआ था। मैं लंदन के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के सिग्नल पर खड़ा था। तभी मुझे कोई दिखा, जो मुझे अक्षय कुमार की तरह लगा। ये वेरीफाई करने के लिए मैंने उनका पीछा किया। पहले मैंने पीछे से उनका वीडियो शूट किया। जब मैंने सामने से वीडियो लेना शुरू किया, तब उन्होंने मुझे देख लिया। वो मेरे पास आए और सीधे मेरे फोन खींच लिया। शायद वो बिजी थे और मैंने बिना परमिशन उनकी वीडियो ली थी।’

वो आगे बताते हैं- ‘उन्होंने मेरा फोन खींचा और मेरा हाथ भी पकड़ा। फिर मैंने उन्हें कहा कि सर हम यूके में हैं, आपको मुझे टच करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वो मुझे फ्रेंडली टच कर रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि ठीक है आप मुझे फ्रेंडली टच कर रहे हैं लेकिन यूके में बिना परमिशन आप किसी को टच नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, सॉरी बेटा लेकिन मैं अभी बिजी हूं तो मुझे परेशान मत करो। मेरा कोई वीडियो और फोटो मत लो। मैंने उनसे कहा कि ये बात आप प्यार से और दूर होकर बोल सकते हैं। आप मेरा फोन दे दीजिए। उन्होंने मेरा फोन लौटाया और फिर हमारी 2-3 मिनट तक बात हुई। आखिर में वो मेरे साथ फोटो क्लिक कराने के लिए तैयार हो गए। हमारे बीच कोई बड़ा मुद्दा नहीं था। वो सच में बहुत अच्छे इंसान हैं।’

हैरी अपने वीडियो में अक्षय के लुक को लेकर भी बात करते हैं। वो कहते हैं कि सामने से अक्षय कुमार बस 35-40 साल के लगते हैं, जबकि असल में शायद उनकी उम्र 57 साल है।

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग सेलेब्स की प्राइवेसी का मुद्दा उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, लोगों के पास ये सिविक सेंस कब आएगा कि किसी को उनके कंसेंट के बिना शूट नहीं करते हैं। शर्मिंदगी भरा एक्ट है। आप नॉर्मली उनसे सेल्फी के लिए पूछ सकते थे। वहीं एक यूजर ने लिखा, आप ये क्यों कर रहे हैं। इसके अलावा भी कई फैंस अक्षय कुमार की नाराजगी का समर्थन कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

8 Views

Leave a Comment

Advertisement