प्रयागराज2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस्कॉन के शिविर में भंडारे की सब्जी बनाते अखिलेश यादव।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को महाकुंभ पहुंचे। संगम में स्नान किया। साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया। अखिलेश सेक्टर-19 में अदाणी और इस्कॉन के सहयोग से चल रहे भंडारे में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने सब्जी बनाई। भंडारे में भोजन भी किया। बता दें कि इस्कॉन के किचन में रोज एक लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है।

इस्कॉन के शिविर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते अखिलेश यादव।
7 घंटे में 50 हजार के लिए भंडारा तैयार होता है महाकुंभ में इस्कॉन किचन मैनेजर दीन गोपाल दास ने कहा- रसोई सुबह करीब 2 बजे शुरू होती है। सुबह 9 बजे तक हम करीब 50,000 लोगों के लिए प्रसाद तैयार कर देते हैं।

अखिलेश यादव इस्कॉन के शिविर पहुंचे।
21 जनवरी को अडाणी भी शामिल हुए थे बिजनेसमैन गौतम अडाणी 21 जनवरी को इस्कॉन के शिविर में शामिल हुए। यहां पर भोजन प्रसाद बनाया। इस्कॉन शिविर और अडाणी ग्रुप की ओर से भंडारे की शुरुआत की। भंडारे में दाल, सोयाबीन और आलू की सब्जी, रोटी, पूड़ी और हलवा परोसा। खुद भंडारे में भोजन किया। महाप्रसाद सेवा 26 फरवरी तक दी जा रही है।