Latest News

सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वावधान में रतन सेन डिग्री कॉलेज बॉसी सिद्धार्थनगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया

सिद्धार्थनगर 20 सितम्बर 2024/ जिला सेवा योजन कार्यालय सिद्धार्थनगर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन

सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वावधान में रतन सेन डिग्री कॉलेज बॉसी सिद्धार्थनगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। एक दिवसीय रोजगार मेला

जिलाधिकारी डॉ० राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं माननीय विधायक बांसी श्री जय प्रताप सिंह के पुत्र श्री अधिराज प्रताप सिंह, श्री अभय प्रताप सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की 12 कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेला में 1177 अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनी उपस्थित हुये, जिसमें कम्पनियों द्वारा 816 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर चयन किया गया।
इस अवसर पर रतन सेन डिग्री कॉलेज बॉसी के प्राचार्य डॉ० संतोष कुमार सिंह, आई०टी०आई० बॉसी के प्राचार्य श्री मस्तराम वर्मा, श्री सत्य देव दूबे, जिला सेवा योजन अधिकारी श्री मिथिलेश कुमार मिश्रा, कौशल विकास मिशन के श्री सतोष मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी, एन0सी0सी0 अधिकारी एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, जिला सेवा योजन कार्यालय के समस्त स्टाफ व एन०सी०सी० व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकायें उपस्थित रहे।
इसके पश्चात रतन सेन डिग्री कॉलेज बॉसी सिद्धार्थनगर के परिसर में जिलाधिकारी डॉ० राजा गणपति आर0 एवं माननीय विधायक बांसी श्री जय प्रताप सिंह के पुत्र श्री अधिराज प्रताप सिंह, श्री अभय प्रताप सिंह द्वारा पौधरोपण किया गया।

Share This Post

54 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement