नई दिल्ली8 दिन पहले
- कॉपी लिंक
बेंगलुरु की EV कंपनी एथर एनर्जी ने आज (4 जनवरी) अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 सीरीज की अपडेटेड रेंज लॉन्च कर दी है। इसमें 450S, 450X 2.9kWh, 450X 3.7kWh और 450 एपेक्स शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो नए कलर ऑप्शन और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
एथर 450X और 450 एपेक्स में स्कूटर को फिसलने से रोकने के लिए में मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल तकनीक शामिल की गई है। इसमें गीली सड़क के लिए ‘रेन मोड’, सामान्य सड़क के लिए ‘रोड मोड’ और ऑफ-रोडिंग के लिए ‘रैली मोड’ शामिल है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब 161 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।
एथर 450 लाइनअप की कीमत में बढ़ोतरी की है। बेस मॉडल 450S की कीमत अब 1,29,999 रुपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल 450 एपेक्स के लिए 1,99,999 रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी ने टेस्ट राइड और बुकिंग शुरू कर दी है।
2025 एथर 450 लाइनअप भारत में TVS आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला S1 लाइनअप और हीरो विडा V2 को टक्कर देती है।




