जिला उद्योग बंधु की बैठक करते जिले के वरिष्ठ अधिकारी
वाराणसी में चल रहे अवैध ईंट भट्ठों को बंद कराने की जिम्मेदारी अब तहसीलदार के नेतृत्व में बनी कमेटी करेगी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने ईंट भट्टा संचालकों की शिकायत पर तहसीलवार कमेटी बनाकर छापेमारी कर अवैध ईंट भट्ठों को बंद कराने का आदेश दिया है। वाराणसी
.
उद्योग बंधु बैठक में समीक्षा करते डीएम
बिजली विभाग के चलते बंद कारखाना
जिला उद्योग समिति की कलेक्ट्रेट में सोमवार शाम हुई बैठक में डीएम ने बुनकरों की समस्या के निदान के लिए बिजली विभाग को तत्काल प्रभाव से निस्तारण कर रिपोर्ट देने को कहा। शैलेश सिंह समेत अन्य बुनकरों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जिनके पिता का इंतकाल हो चुका है, बिजली कनेक्शन उनके नाम से नहीं होने के कारण उन्हें सरकार की सुविधाएं नहीं मिल पा रही। कई कारखाने बंद हैं। डीएम ने इस मामले में वैध उत्तराधिकारियों को बिजली कनेक्शन दिए जाने का निर्देश दिया।

जिला उद्योग बंधु की बैठक में शामिल अधिकारी और उद्यमी
औद्योगिक क्षेत्र से हटेगा अतिक्रमण, बनेगी डिस्पेंसरी
चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। डीएम ने इस मामले में पुलिस, नगर निगम और उद्योग विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के लिए कहा। उपायुक्त उद्योग को निवेश मित्र पोर्टल पर मौजूद लंबित 03 मामलों को अतिशीघ्र निबटारे को कहा।
उद्योग बंधु की बैठक में चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में राज्य कर्मचारी बीमा निगम की डिस्पेंसरी भी खोलने पर सहमति बनी। साथ ही नगर निगम को इंडस्ट्रियल एरिया से कूड़ा उठान के लिए कार्ययोजना बनाने का जिम्मा नगर निगम को सौंपा गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस चिनप्पा समेत उद्योग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण समेत अन्य विभागीय अधिकारी और उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल शामिल रहा।