Latest News

कावासाकी KLX 230 डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल लॉन्च, कीमत ₹3.30 लाख:  स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक जैसे फीचर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला

कावासाकी KLX 230 डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल लॉन्च, कीमत ₹3.30 लाख: स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक जैसे फीचर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला


नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पहली रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल KLX230 लॉन्च की है। बाइक स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक और ऑल LED लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर से लैस है। मोटरसाइकिल सिंगल वैरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। इसमें लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे कलर शामिल हैं।

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.3 लाख रुपए रखी गई है। बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। अब यह ऑफिशियली भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल है। इसकी डिलीवरी अगले साल शुरुआत में होगी। यह भारत में हीरो एक्सपल्स 200 4V और रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला करेगी।

कावासाकी KLX 230 में नया क्या है? KLX230 में दमदार लेकिन स्लिम डिजाइन है जो KLX परिवार की याद दिलाता है। इसमें हेक्सागोनल हेडलाइट्स, एक पतली सिंगल-पीस सीट, एक चोंच जैसा फेंडर और 7.6-लीटर का फ्यूल टैंक है। इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक मोनोटोन LCD और एक ऑप्शनल लोअर सीट शामिल है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

79 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement