Latest News

गाव के दो लड़के अनुज और अमर ने कमाल कर दिया हो रही जमकर तारीफ

गाव के दो लड़के अनुज और अमर ने कमाल कर दिया हो रही जमकर तारीफ,,

सिद्धार्थनगर _उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्ड नंबर 1 दलित आबादी के दो बच्चों ने कमाल ही कर दिया आप सुनकर यह शब्द हैरान होंगे की क्या कमाल कर दिया जी हां आपको बता दे दलित आबादी में रहने वाले दो बच्चों ने मिलकर बड़ा कारनामा कर डाला अपने भारत देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है एक से एक प्रतिभा निकलकर सामने आ रही है लेकिन उन्हें उच्च शिक्षा अच्छी टेक्नोलॉजी की व्यवस्था नहीं मिलती जिसकी वजह से बच्चे पीछे रह जाते हैं लेकिन नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्ड नंबर 1 के रहने वाले दलित आबादी के दो बच्चों ने कमाल कर दिया उन्होंने कम खर्च व सुविधा के अभाव में भी मिनी डीजे बना कर तैयार कर दिया और अपने गांव की गलियों में गाना बजाते हुए डीजे को टहलते नजर आए

जब भारतवर्ष की टीम का नजर इन बच्चों पर पड़ा तो सोचा गया क्यों ना इन बच्चों की प्रतिभा को सलाम किया जाए और उनके काम को दिखाया जाए की प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती है बच्चों ने कम खर्चे में 1 मिनी डीजे बना कर तैयार कर दिया जो अपने गांव की गलियों में गाना बजा कर घूमते और सैर सपाटे लगाते नजर आ रहे हैं अगर इन बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छी टेक्नोलॉजी व्यवस्था मिल जाए तो एक दिन यह कोई और बड़ा कमाल करके दिखा सकते हैं भारतवर्ष की टीम का निवेदन है कि चाहे समाज सेवी हो या फिर प्रशासन हो इन बच्चों की मदद करें और इन्हें आगे बढ़ाने के लिए अच्छी सुविधा प्रदान कराए जिससे बच्चे कुछ और बड़ा करके दिखा सके
और अपने माता-पिता और देश का नाम कर सके

Share This Post

84 Views
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement