Latest News

वाराणसी में शुरू हुआ पल्स-पोलियो अभियान:  आज से 1813 पोलियो बूथ पर पिलाई जाएगी दवा, 5,68,511 को दवा पिलाना लक्ष्य – Varanasi News

वाराणसी में शुरू हुआ पल्स-पोलियो अभियान: आज से 1813 पोलियो बूथ पर पिलाई जाएगी दवा, 5,68,511 को दवा पिलाना लक्ष्य – Varanasi News



मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने जनपद वाराणसी में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत किया। उन्होंने अपने कार्यालय से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनपद स्तर पर 5 साल के 5,68,511 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना लक्ष्य रखा गया है। सीएमओं

.

8 दिसंबर से 1813 पोलियो बूथ पर पिलाई जाएगी दवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया – 6 दिन तक चलने वाले इस अभियान में 5,68,511 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसमें 8 दिसम्बर को बूथ दिवस से शुरुआत हो रही है। इसमें जिले में बने 1813 बूथों पर पोलियो की खुराक दी जायेगी। जबकि घर-घर भ्रमण के लिए कुल 1265 टीमें भी लगाई गई हैं। तथा 36 ट्रांजिट टीमें बनाई गई हैं ।

बूथ तक न पहुंच पाने वाले बच्चों के लिए 9 दिसम्बर से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक देने का काम होगा। इसके बाद भी अगर कोई बच्चा दवा पीने से रह जाता है तो उसे 16 दिसम्बर को पोलियो की खुराक दी जायेगी। इसलिए सतर्क रहें और अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें।

पहले दिन निकली जागरूकता रैली पल्स पोलियो विशेष अभियान की जागरूकता रैली शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के कार्यालय से निकली। जिसे उन्होंने हरी झंडी दिखाई। रैली में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या, डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ चेल्सी, यूनिसेफ़ की बीएमसी सहित नगरीय क्षेत्र की आशा कार्यकर्तियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान वह बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाना है। पोलियो से बचाना है और अबकी बार भूल न जाना, दवा बूथ पर ही पिलाना के नारे लगा रही थीं।



Source link

Share This Post

19 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement