Latest News

RBI ने UPI लाइट वॉलेट की लिमिट ₹5000 की:  पहले यह ₹2000 थी, RTGS और NEFT में लुकअप फैसिलिटी भी मिलेगी

RBI ने UPI लाइट वॉलेट की लिमिट ₹5000 की: पहले यह ₹2000 थी, RTGS और NEFT में लुकअप फैसिलिटी भी मिलेगी


  • Hindi News
  • Business
  • RBI UPI LITE Transaction Wallet Limit Details; RTGS, NEFT Lookup Facility

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने UPI लाइट की पर ट्रांजेक्शन लिमिट को ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दिया है। इसके साथ ही RBI ने UPI लाइट वॉलेट की लिमिट को ₹2000 से बढ़ाकर ₹5000 कर दिया है।

वहीं, फीचर फोन यूजर्स के लिए RBI ने UPI 123 की लिमिट को ₹5000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया गया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए यह ऐलान किया।

RTGS और NEFT में लुकअप फैसिलिटी मिलेगी

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वर्तमान में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और इमेडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) में लुकअप फैसिलिटी मिलती है।

लुकअप फैसिलिटी के जरिए पेमेंट करते समय रिसीवर का नाम और डिटेल दिख जाती है। इससे गलत व्यक्ति को पेमेंट होने की आशंका खत्म हो जाती है। अब यह फीचर रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट सिस्टम (RTGS) और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) प्रणाली में भी लाने का प्रस्ताव है।

अब नॉन बिजनेस लोन के फोरक्‍लोजर पर कोई चार्ज नहीं

शक्तिकांता दास ने कहा कि अब समय से पहले नॉन बिजनेस लोन चुकाने पर कोई चार्ज या पेनाल्टी नहीं लगेगी। दरअसल, कई लोन की अवधि पूरी होने से पहले अगर आप उसे बंद कराते हैं तो इसके लिए बैंक को जो चार्ज देना पड़ता है, इसे ही लोन फोरक्‍लोजर चार्ज कहते हैं।

यह भी पढ़ें…

ब्याज दरों में लगातार 10वीं बार बदलाव नहीं : यानी लोन महंगे नहीं होंगे, EMI भी नहीं बढ़ेगी; RBI ने रेपो रेट 6.5% पर बरकरार रखी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार 10वीं बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। RBI ने ब्याज दरों को 6.5% पर जस का तस रखा है। यानी लोन महंगे नहीं होंगे और आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी। RBI ने आखिरी बार फरवरी 2023 में दरें 0.25% बढ़ाकर 6.5% की थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

184 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement