Latest News

बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं बनेंगी मल्लिका शेरावत:  कहा- कभी नहीं जाऊंगी, डेजी शाह ने भी किया शो में आने से इनकार; मिस्टर फैजू के बात जारी

बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं बनेंगी मल्लिका शेरावत: कहा- कभी नहीं जाऊंगी, डेजी शाह ने भी किया शो में आने से इनकार; मिस्टर फैजू के बात जारी


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ जल्द शुरू होने वाला है। शो का नया लोगो चैनल की तरफ से जारी कर दिया गया है। इसी बीच खबरें थीं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इस साल शो का हिस्सा बनेंगी, हालांकि एक्ट्रेस ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

एक्ट्रेस ने बिग बॉस 19 में जाने की अफवाहों के बीच अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, सारी अफवाहों को खत्म कर रही हूं। मैं बिग बॉस में नहीं जा रही हूं और न कभी जाऊंगी।

मल्लिका शेरावत से पहले सलमान खान की जय हो को-स्टार डेजी शाह ने भी सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं बन रही हैं।

बिग बॉस के खबरी पेज की मानें तो इस सीजन के लिए अनिरुद्ध आचार्या और कथावाचक जया कुमारी को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन दोनों ने ही शो ठुकरा दिया है। फ्लाइंग बीस्ट नाम से मशहूर गौरव तनेजा ने भी बताया है कि उन्होंने शो का ऑफर रिजेक्ट किया है।

ये सेलेब्स बन सकते हैं बिग बॉस 19 का हिस्सा

इस साल इन्फ्लूएंसर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू का शो में आना लगभग कन्फर्म है। मेकर्स की उनसे लगातार बातचीत जारी है। इससे पहले फैजू खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुके हैं। उनके अलावा खतरों के खिलाड़ी 4 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नियती फतनामी को भी शो ऑफर हुआ है।

सलमान ने पूरी की प्रोमो की शूटिंग

बताते चलें कि बिग बॉस 19 का प्रोमो शूट हो चुका है। इसे जल्द ही रिलीज किया जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन के लिए सलमान खान ने 120-150 करोड़ रुपए फीस ली है।

बिग बॉस 19 का प्रीमियर 30 अगस्त को होगा। कलर्स चैनल के अलावा ये शो जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम होगा। ये पहली बार है जब शो टीवी से डेढ़ घंटे पहले ही ओटीटी पर दिखाया जाएगा।



Source link

Share This Post

3 Views

Leave a Comment

Advertisement