Latest News

फिल्म महावतार नरसिम्हा का ट्रेलर रिलीज:  प्रह्लाद की आस्था और अधर्म पर धर्म की विजय का दिखा अद्भुत दृश्य, 25 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म महावतार नरसिम्हा का ट्रेलर रिलीज: प्रह्लाद की आस्था और अधर्म पर धर्म की विजय का दिखा अद्भुत दृश्य, 25 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म


6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म महावतार नरसिम्हा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 52 सेकंड के इस ट्रेलर में भक्त प्रह्लाद की भक्ति और भगवान नरसिंह के अवतार की कहानी को दिखाया गया है।

ट्रेलर की शुरुआत ‘ॐ ब्रह्मा देवाय नमः’ मंत्र के साथ होती है। इसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार भगवान विष्णु नरसिम्हा के रूप में अवतरित होकर अधर्म का विनाश करते हैं और धर्म और मानवता की पुनः स्थापना करते हैं।

कहानी प्रह्लाद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान विष्णु के परम भक्त हैं और जिनका सामना होता है उनके नास्तिक पिता हिरण्यकश्यप से, जिसे भगवान ब्रह्मा से अमरता का वरदान मिला है। ट्रेलर में आस्था की दहाड़ दिखाई देती है, जब भगवान विष्णु के अवतार, महावतार नरसिम्हा का जन्म होता है, प्रह्लाद की रक्षा के लिए उनका अवतरण इस कथा को दिव्य बना देता है।

साउथ की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी जैसे केजीएफ, कांतारा, सालार और बघीरा जैसी बड़ी फिल्में बना चुके प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स अब क्लीम प्रोडक्शंस के साथ मिलकर इस फिल्म को ला रहे हैं। इतना ही नहीं वह आगे भी भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की कहानी लेके आएंगे। इसकी शुरुआत महावतार नरसिम्हा (2025) से होगी। इसके बाद महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) भी आएंगे।

प्रोड्यूसर शिल्पा धवन ने कहा, अब दहाड़ने का वक्त आ गया है। पूरे 5 साल की मेहनत के बाद हम श्री नरसिम्हा और श्री वराह की महागाथा दुनिया के सामने लाने को तैयार हैं। हर एक फ्रेम, हर एक पल, हर एक धड़कन इस दिव्य कहानी को जिंदा करने में लगी है। तैयार हो जाइए एक ऐसे विजुअल मास्टरपीस के लिए जो आपको निशब्द कर देगा। नरसिम्हा की दहाड़ आ रही है और ये सब कुछ बदलने वाली है।

डायरेक्टर अश्विन कुमार ने कहा, महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली एनिमेटेड फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है और वो भी वृंदावन की पवित्र धरती पर जहां इसे श्रद्धेय इंद्रेश जी महाराज ने लॉन्च किया। इससे शुभ शुरुआत और क्या हो सकती थी। ये हमारा सपना था कि भारत की संस्कृति और विरासत को आज के दौर की मीडिया और स्क्रीन के जरिए जिंदा रखा जाए और आज वो सपना सच होता दिख रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

2 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement