Latest News

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की सड़ी हुई लाश मिली:  दो हफ्ते से बंद पड़ा था कराची का अपार्टमेंट, 7 सालों से अकेली रह रही थीं एक्ट्रेस

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की सड़ी हुई लाश मिली: दो हफ्ते से बंद पड़ा था कराची का अपार्टमेंट, 7 सालों से अकेली रह रही थीं एक्ट्रेस


55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का कराची, पाकिस्तान स्थित अपार्टमेंट में शव मिला है। 8 जुलाई को एक्ट्रेस का शव सड़ती-गलती हालत में मिला। वो लंबे समय से उस अपार्टमेंट में अकेली रह रही थीं। एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। कराची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में पाकिस्तान के DIG (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल) सयैद असद रजा के हवाले से बताया गया है कि 8 जुलाई को करीब 3 बजे उन्हें घटना की जानकारी मिली थी। एक्ट्रेस हुमैरा असगर कराचीज इतेहाद कॉमर्शियल एरिया के फेज 5 में पिछले 6-7 सालों से अकेली रहती थीं। पड़ोसियों को उनके अपार्टमेंट से तेज सड़न की बू आ रही थी। साथ ही वो पिछले कुछ दिनों से बाहर नहीं आई थीं। हालात संदिग्ध लगने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। जहां उन्हें एक्ट्रेस की सड़ी हुई लाश मिली। पुलिस का मानना है कि उनकी मौत करीब 2 हफ्ते पहले हो चुकी थी। एक्ट्रेस का शव कराची के जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा गया है।

मेडिकल सेंटर की डॉक्टर सुमैया सैयद ने बताया है कि बॉडी इतनी बुरी तरह सड़ चुकी है कि मौत का सही कारण सामने आने में समय लग सकता है। वहीं दूसरी तरफ फोरेंसिक टीम ने घर की बारीकी से जांच की है।

इसके साथ ही कराची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक जनता और मीडिया से किसी भी तरह की अफवाहों और अनुमान से बचने की अपील की है।

एक्ट्रेस हुमैरा असगर की उम्र 32-35 साल के लगभग बताई जा रही है। वो एक था बादशाह और जलेबी जैसे पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा का हिस्सा रह चुकी हैं।



Source link

Share This Post

2 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement