Latest News

युवक पर हमले के दो दिन बाद भी आरोपी फरार:  अपराधियों पर नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित परिवार में आक्रोश – Ambedkarnagar News

युवक पर हमले के दो दिन बाद भी आरोपी फरार: अपराधियों पर नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित परिवार में आक्रोश – Ambedkarnagar News


अम्बेडकरनगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अम्बेडकरनगर के भीटी थाने के बेनीपुर गांव में युवक अमर सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की निष्क्रियता खुलकर सामने आ गई है। घटना को दो दिन बीत चुके हैं। लेकिन अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे न केवल पीड़ित परिवार में आक्रोश है।

गौरतलब है कि अमर सिंह पर पहले मारपीट की गई और फिर उसे गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई थी। हमले में उसका पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल है। युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस सनसनीखेज वारदात में नामजद आरोपी राजा पांडेय कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। जबकि उसके साथी विवेक सिंह, अवधेश यादव और अनुराग तिवारी इलाके के जाने-माने दबंग और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग है। इन सभी पर पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज है।

अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद भी खुलेआम घूम रहे है। यह भी बताया जा रहा है कि कई मामलों में कार्रवाई न होने से इन अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।

पीड़ित परिवार का कहना है कि मामले में महज खाना पूर्ति की कार्रवाई की गयी।

एसओ भीटी अमित पांडेय ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। राजा पांडेय हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके अन्य साथियों पर पहले से केस दर्ज है।



Source link

Share This Post

7 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement