वाराणसी में डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, अलर्ट जारी
कोरोना के नए वैरियंट ने वाराणसी में दस्तक दे दी है, जिले में एक साथ दो केस मिले हैं। । काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईएमएस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक रेजिडेंट डॉक्टर और इसी विभाग के एक कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद अलर्ट जारी क
.
वाराणसी में कोरोना के नए वैरियंट की दस्तक आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह वाराणसी में कोरोना के नए वैरियंट NB 1.8.1. का पहला केस है। इसी के साथ बीएचयू के डॉक्टर्स ने सभी को अलर्ट रहने को कहा है। कर्मचारी और डॉक्टर को क्वारंटीन करते हुए आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा बीएचयू में इलाज के लिए आये तीन अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
वाराणसी में कोरोना के नए वैरियंट NB 1.8.1 ने दी दस्तक।
सिर्फ बीएचयू में हो रही जांच कोरोना के नए वैरियंट की दस्तक के बावजूद वाराणसी में अभी भी सिर्फ बीएचयू में ही जांच हो रही है जबकि टूरिस्ट प्लेस वाराणसी में रोकना तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, आंध्रा प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और अन्य स्टेट से लाखों लोग पहुंच रहे हैं। इसमें विदेशियों की संख्या भी ज्यादा है।

डॉक्टर्स ने दी वायरल बुखार होने और सांस फूलने पर जांच की सलाह।
यहां कराएं जांच बीएचयू अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कोरोना की जांच हो रही है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ गोपालनाथ ने बताया- यदि किसी को वायरल फीवर, सर्दी, खांसी और जुकाम के साथ सांस फूलने की शिकायत हो तो फौरन जांच काउंटर पर पहुंचे। और जांच करवाए। वहीं डॉक्टर ने दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा करने वालों को भी सतर्क रहने की बात कही।