Latest News

अमिताभ बच्चन ने तोड़ी लंबी चुप्पी:  ऑपरेशन सिन्दूर की तारीफ कर सेना को किया सलाम, बोले- ‘जय हिंद, अग्निपथ’

अमिताभ बच्चन ने तोड़ी लंबी चुप्पी: ऑपरेशन सिन्दूर की तारीफ कर सेना को किया सलाम, बोले- ‘जय हिंद, अग्निपथ’


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर अमिताभ बच्चन ने रविवार को एक्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। करीब 20 दिनों तक केवल खाली नंबर वाली पोस्ट शेयर करने के बाद उन्होंने एक भावुक और देशभक्ति से भरी पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत द्वारा पाकिस्तान और POK में किए गए आतंकवादी ठिकानों पर हमलों की सराहना की। पोस्ट के माध्यम से उन्होंने आतंकवाद की क्रूरता और सेना के साहस की बात की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट लिखकर उन्होंने लिखा, ‘छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया! जब पत्नी ने कहा ‘मुझे भी मार दो’ ! तो राक्षस ने कहा ‘नहीं ! तू जाके, ” … को बता ! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी :मानो, वो बेटी ” …. के पास गई, और कहा : ‘है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया’ .. (बाबूजी की पंक्ति)

तो ‘…’ ने दे दिया सिंदूर !!! OPERATION SINDOOR !!!

भारतीय सेना की तारीफ करते हुए अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी , कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ! अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !!!

बिग बी की सोशल मीडिया पर हो रही थी ट्रोलिंग

गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे। वजह उनकी लगातार चुप्पी थी। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद देशभर में गुस्सा था। इसके जवाब में इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और आतंकियों को करारा जवाब दिया, लेकिन 10 मई तक अमिताभ बच्चन ने कुछ नहीं कहा था।

22 अप्रैल के बाद से अमिताभ बच्चन रोज X (पहले ट्विटर) पर ट्वीट कर रहे थे, लेकिन इन ट्वीट्स में सिर्फ एक नंबर लिखा होता था — जैसे 5370, 5371 वगैरह। कोई शब्द नहीं, कोई इमोजी नहीं, न ही कोई भाव।

लोगों को पहले लगा कि शायद कोई तकनीकी गड़बड़ है या कोई मजाक, लेकिन जब ये सिलसिला 15-20 दिनों तक चला, तो सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। खासतौर पर जब अन्य बॉलीवुड सितारों ने आर्मी के समर्थन में पोस्ट किए, तब अमिताभ बच्चन भी ने इसको ट्वीट नहीं किया था।

एक यूजर ने लिखा था, ‘सर शायद BSE का रेट बता रहे हैं।’ तो किसी ने कहा, ‘इतिहास आपको माफ नहीं करेगा अगर आपने अब भी कुछ नहीं कहा।’ कई लोग यह भी पूछने लगे कि आखिर ये ट्वीट्स का मतलब क्या है? कुछ लोगों ने तो AI चैटबॉट्स से भी पूछा कि इन ट्वीट्स का मतलब क्या हो सकता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक यूजर ने कहा था, ‘सर, देश की सेना के लिए भी कुछ तो बोलिए। हमारे जवान सिर्फ हमारे लिए लड़ रहे हैं।’



Source link

Share This Post

16 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement