Latest News

पहलगाम आतंकियों पर भड़कीं दीपिका कक्कड़:  कहा- इतना बुरा हाल करो कि वो सरेआम तड़पें, हमले से चंद घंटे पहले कश्मीर में ही थीं एक्ट्रेस

पहलगाम आतंकियों पर भड़कीं दीपिका कक्कड़: कहा- इतना बुरा हाल करो कि वो सरेआम तड़पें, हमले से चंद घंटे पहले कश्मीर में ही थीं एक्ट्रेस


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से चंद घंटे पहले एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम कश्मीर में ही थे। हालांकि खुशकिस्मती से वो वहां से समय रहते निकल आईं। अब एक्ट्रेस ने इस भयावह हमले पर दर्द जाहिर किया है। उन्होंने कहा है,

दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा है, हैलो, आज बहुत दिनों बाद व्लॉग शूट कर रही हूं। पिछले दो-तीन दिनों से एक अलग सी मायूसी है। या कहते हैं न कि आप सोचने समझने की कैपेसिटी में नहीं रहते हो। जिस दिन हमने दिल्ली में लैंड किया उसके बाद धीरे-धीरे हमें पता चलने लगा। पहले हमें लगा कि कुछ छोटा से हुआ है, लेकिन फिर इस घटना की संजीदगी पता चली। पता नहीं इसे भयानक कहूं या पूरी तरह से दर्दनाक। पूरी तरह हिलाकर रख दिया है।

मैं जितनी बार मैं उन महिलाओं और बच्चों के वीडियोज देख रही हूं, हम कहीं घूम रहे हों और अचानक ऐसा कुछ हो जाए। आपका कोई अपना खो जाए, ये सोच ही बहुत दर्दनाक है। उन परिवारों पर क्या बीत रही होगी, जिन्होंने अपने पिता, पति को खो दिया है। मुझे नहीं लगता कि हम कभी ये फील कर सकते हैं। वो बेचारे घूमने गए थे। कश्मीर जो एक खूबसूरत जगह है, वहां के लोग कितने प्यारे हैं।

आगे दीपिका ने कहा, मैं दिल से दुआ करती हूं कि जिस किसी ने भी ये किया है, वो चार लोग जिनके स्केच सामने आए हैं वो और इसके पीछे जो भी लोग हैं उन सबका इतना बुरा हाल हो, इतना बुरा हाल हो और सबके सामने हो। जैसे आज बेचारी ये फैमिली तड़प रही हैं, वैसे ही वो तड़पें। हर एक दर्द वो महसूस करें। जितना मैं इस्लाम को समझी हूं मैं ये यकीन के साथ कह सकती हूं कि कोई ईमान वाला मुसलमान ये काम कर ही नहीं सकता। किसी बेगुनाह को इस तरह मार देना मजहब के नाम पर या किसी भी नाम से ये इस्लाम नहीं सिखाता।

व्लॉग अनाउंस कर ट्रोल हुए थे शोएब इब्राहिम

22 अप्रैल को जिस समय पहलगाम में हमला हुआ, उसी दिन दीपिका और शोएब कश्मीर से रवाना होकर दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली पहुंचते ही शोएब ने एक पोस्ट कर सुरक्षित होने की जानकारी साझा की थी। हालांकि इसी के साथ व्लॉग की अनाउंसमेंट कर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

शोएब इब्राहिम ने लिखा था, हैलो दोस्तों, आप हमारी सलामती के लिए फिक्रमंद थे। हम सब सेफ हैं ठीक हैं। आज ही सुबह हमने कश्मीर छोड़ दिया था और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच चुके हैं। आपकी फिक्र के लिए शुक्रिया।

व्लॉग का जिक्र करने पर भड़के लोग

शोएब इब्राहिम ने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा है कि उनका नया व्लॉग जल्द ही आएगा। आतंकी हमले से जहां देश में आक्रोश है, वहीं शोएब द्वारा व्लॉग का जिक्र किए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। एक यूजर ने आलोचना कर लिखा है, ‘न्यू व्लॉग कमिंग सून’ सीरियसली, आप आतंकी हमले में पीड़ितों के लिए कुछ नहीं कहेंगे। इसमें भी सिर्फ व्लॉग की पड़ी है। उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो आपके चैनल को सब्सक्राइब कर आपको देखते हैं।

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आपको शर्म नहीं आती। 25 से ज्यादा हिंदू पॉइंट ब्लैंक रेंज से मारे गए और आपका लोगों के लिए मैसेज और फिक्र सिर्फ आपके व्लॉग के बारे में है। आप टेररिस्ट के देश, खाने, ड्रामा और कल्चर की तारीफ करो और भारत से कमाओ।

ट्रोलिंग होने के बाद शोएब इब्राहिम ने व्लॉग शेयर कर मामले पर सफाई पेश की थी। शोएब ने कहा है कि कश्मीर में उनका नंबर बंद था, क्योंकि वहां सिर्फ प्री-पेड सिम चलती है। फोन बंद था तो उन्हें आतंकी हमले की जानकारी नहीं मिल सकी थी। जब उन्होंने फोन चालू किया तब सिर्फ इतनी खबर आई थी कि पहलगाम में कुछ लोग जख्मी हुए हैं। तब इसे आतंकी हमला नहीं कहा जा रहा था।

शोएब ने आगे कहा, हमारे बहुत सारे हेटर्स हैं और चाहनेवाले भी हैं। हमें उन सबके मैसेज आ रहे थे, तो मैंने एक स्टोरी डाल दी कि हम दिल्ली आ चुके हैं और नया व्लॉग आएगा। उस स्टोरी का बाद में बवाल बना दिया गया। मेरा इंटेशन वो नहीं था कि मुझे अपना व्लॉग प्रमोट करना है। बात सिर्फ इतनी थी कि उस समय मेरे पास इन्फॉर्मेशन उतनी ही थी। जब सोशल मीडिया पर वीडियो आने लगीं तब मुझे खुद बुरा लगने लगा क्योंकि हम उस जगह पर रहकर आए थे। तब भी मैंने स्टोरी डिलीट नहीं की, क्योंकि मेरा इंटेशन वो नहीं था। कई लोग मुझे मां-बहन की गालियां बककर गए हैं।

आगे शोएब ने कहा, आप मुझे एक चीज बताइए। आप में से कितने लोगों ने जाकर देखा है कि मैंने नया व्लॉग डाला या नहीं। मान लो मैं डाल भी देता तो सिर्फ मैं और दीपिका टारगेट क्यों। हम क्या स्पेशल हैं आपके लिए, क्योंकि सारे व्लॉगर्स ने व्लॉग डाले हैं। फिल्म के प्रमोशन हो रहे हैं, म्यूजिक वीडियो हो रहे हैं। आप लोगों की भी जिंदगी चल ही रही होगी, आप लोग भी खाना खा रहे होगे, तो सिर्फ मैं क्यों टारगेट हुआ। मुझे क्यों मां-बहन की गालियां पड़ीं। दीपिका को इतना क्यों ट्रोल किया गया।

मुझे लगता है कि हम शायद स्पेशल हैं, क्योंकि हमें हर चीज के लिए ट्रोल किया जाता है, फिर चाहे वो हमारे कपड़े हों, चाहे हमारे खाने के लिए हो, या हमारे रुहान के लिए हो या फैमिली के लिए हो। ट्रोल करने वालों को बस एक मौका मिल गया।

देखिए वेकेशन की तस्वीरें-



Source link

Share This Post

9 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement