Latest News

जियो फाइनेंस को चौथी तिमाही में 316 करोड़ का मुनाफा:  सालाना आधार पर 1.8% बढ़ा, रेवेन्यू ₹493 करोड़ रहा; 5 दिन में शेयर 12% चढ़ा

जियो फाइनेंस को चौथी तिमाही में 316 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 1.8% बढ़ा, रेवेन्यू ₹493 करोड़ रहा; 5 दिन में शेयर 12% चढ़ा


  • Hindi News
  • Business
  • Jio Financial Services Q4 Results: Jio Financial Services Net Profit Rises 1.8% To Rs 316 Cr

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 316 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 1.8% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 310 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

नतीजों के साथ जियो फाइनेंशियल ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए प्रति शेयर 0.50 रुपए का फाइनल लाभांश (डिविडेंट) का भी ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे लाभांश या डिविडेंड कहते हैं।

NII ₹9,382 करोड़ और रेवेन्यू ₹493 करोड़ रहा

जनवरी-मार्च तिमाही में जियो फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 9,382 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 7,655 करोड़ रुपए थी। सालाना आधार पर इसमें 22.6% की बढ़ोतरी है।

वहीं ऑपरेशन से टोटल रेवेन्यू 493 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 17.94% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में NBFC ने 418 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

जियो फाइनेंस का शेयर 5 दिन में 12% चढ़ा

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर आज 1.62% तेजी के बाद 246.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 12.22% का रिटर्न दिया है। एक महीने में 10.35% चढ़ा है और 6 महीने में 25.20% गिरा है। एक साल में फाइनेंस कंपनी का शेयर 35% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 19% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.57 लाख करोड़ रुपए है।

1999 में बनी थी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को 22 जुलाई 1999 को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था। इसके बाद, कंपनी का नाम बदलकर रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कर दिया गया। 25 जुलाई 2023 को इनकॉर्पोरेशन का एक नया सर्टिफिकेट इश्यू कर कंपनी का नाम बदलकर ‘जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड’ कर दिया गया।



Source link

Share This Post

13 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement