थाना मोहाना चौकी ककरहवा पुलिस द्वारा आपरेशन कवच के सम्बंध में इंडो नेपाल सीमावर्ती ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर जागरुक किया गया
डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन व अरूणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अनूप कुमार मिश्र थानाध्यक्ष मोहाना के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश त्रिपाठी चौकी प्रभारी ककरहवा मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22.03.2025 को इंडो नेपाल सीमावर्ती गांव मंगरहिया, रमभरिया, ककरहवा आदि गांवो में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यगण, ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी व ग्राम सभा के सम्मानित व्यक्तियों के साथ बैठक कर ऑपरेशन कवच के उद्देश्यो से अवगत कराया गया तथा किसी भी गतिविधियों के सम्बंध में तुरन्त सूचना देने हेतु बताया गया ।
ऑपरेशन कवच जागरूकता पुलिस टीम
01.उ0नि0 राकेश त्रिपाठी चौकी प्रभारी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.मु0आ0 उमेश कुमार, सतेन्द्र कुमार चौकी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.आ0 अनिल कुमार यादव चौकी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।