Latest News

सिंपल वन S इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.40 लाख:  फुल चार्ज पर 181km की रेंज का दावा, ओला S1 प्रो से मुकाबला

सिंपल वन S इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.40 लाख: फुल चार्ज पर 181km की रेंज का दावा, ओला S1 प्रो से मुकाबला


नई दिल्ली4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

वन S सिंपल एनर्जी का दूसरा और सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

बेंगलुरु बेस्ड ईवी मैन्युफैक्चरर सिंपल एनर्जी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन S लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि अपडेटेड स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 181km की IDC- सर्टिफाइड रेंज मिलेगी।

ये कंपनी की वन पोर्टफोलियो में दूसरा और सबसे सस्ता ई-स्कूटर है। इसे डॉट वन की जगह पेश किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपए थी। सिंपल एनर्जी ने हाल ही में 1.66 लाख रुपए कीमत वाला सिंपल वन का जेन 1.5 मॉडल लॉन्च किया था।

सेगमेंट में सिंपल वन S स्कूटर का मुकाबला एथर 450S, ओला S1 प्रो और हाल ही में लॉन्च हुए अल्ट्रावॉयलेट टेसेरेक्ट जैसे स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। स्कूटर बेंगलुरु, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, विजाग, कोच्चि और अन्य शहरों में मौजूद 15 सिंपल एनर्जी शोरूम में अवेलेबल होगा। कंपनी का कहना है कि वह FY2026 तक देशभर में 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर खोलेगी।

डिजाइन और प्लेटफॉर्म : 12-इंच के अलॉय व्हील के साथ 6 कलर ऑप्शन कंपनी ने नए सिंपल वन S और डॉट वन स्कूटर के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक एक जैसे हैं। हालांकि, वन S स्कूटर में डॉट वन के मुकाबले ज्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशन और फीचर मिलते हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर 90-सेक्शन ट्यूबलेस टायर हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें 200mm फ्रंट डिस्क और 190mm रियर डिस्क ब्रेक के साथ CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) मिलता है। इसमें एडवांस सेफ्टी के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी है।

सिंपल वन S का वजन करीब 134 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 775mm है। स्कूटर को सिंगल वैरिएंट और 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें नम्मा रेड, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज्योर ब्लू शामिल है। सामान रखने के लिए सीट के नीचे 35-लीटर का स्टोरेज भी मिलता है।

परफॉरमेंस: टॉप स्पीड 105kmph और 181km की रेंज स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए मिड ड्राइव परमानेंट मैग्नेटिक इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 8.5 किलोवाट की पावर और 72nm का टॉर्क जनरेट करती है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि सिंपल वन S इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 kmph की स्पीड सिर्फ 2.55 सेकेंड में हासिल कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 105kmph है।

ई-स्कूटर में मोटर को पावर देने के लिए 3.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने पर स्कूटर 181 किलोमीटर की रेंज (IDC सर्टिफाइड) देती है। इसके साथ ही स्कूटर में कई सॉफ्टवेयर अपडेट भी किए गए हैं। सिंपल एनर्जी के इस स्कूटर में चार राइडिंग मोड- ईको, राइड, डैश और सोनिक दिए गए हैं।

फीचर्स: टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और नेविगेशन सिंपल एनर्जी के इस स्कूटर में 5G ई-सिम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और Wi-Fi के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें डैशबोर्ड पर कस्टमाइजेबल थीम, ऑटो ब्राइटनेस, ऐप इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट मिलते हैं। इस ई-स्कूटर में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रिजनरेटिव ब्रेकिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, पार्क असिस्ट और ‘रैपिड’ ब्रेकिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

32 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement