Latest News

गा लापुर मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित भगवान भोलेनाथ का प्राण प्रतिष्ठा तथा चल रहा है रुद्र महायज्ञ

रुद्र महायज्ञ में भगवान शिव का किया गया जला वाश

गा लापुर मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित भगवान भोलेनाथ का प्राण प्रतिष्ठा तथा चल रहा है रुद्र महायज्ञ

डुमरियागंज। डुमरिया तहसील क्षेत्र में स्थित बड़वासनी महाकाली मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा तथा रुद्र महायज्ञ चल रहा है मैं भगवान भोलेनाथ का दर्शन कल जल से स्नान कराया गया तथा रात भर उन्हें जल में रखा गया वैदिक विद्वानों द्वारा मंत्र उपचार के बीच सरकार संपन्न हुआ 2000 वर्ष पुराने इस मंदिर में भगवान शिव का स्थापना नहीं हुआ था हाल ही में शिव मंदिर बनकर तैयार हुआ जहां प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रुद्र महायज्ञ का भी आयोजन हुआ है सुबह शाम वैदिक मंत्र उपचार के बीच पूजन अर्चन हो रहा है इस दौरान संजीव कुमार सिंह ,विनोद मिश्रा, मोनू मौर्य ,श्यामू ,सुनील ,राहुल गुप्ता ,नींबूलाल ,मुरली सोनी, सुग्रीव विश्वकर्मा ,राजमान यादव, पारस यादव ,राम तीरथ यादव, राजू यादव, सदानंद सहित स्थान व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्र उपस्थित रहे थे ।

भक्तों के ऊपर अपनी कृपा बरसाते हैं भोलेनाथ। शास्त्री

डुमरियागंज। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बालापुर महाकाली स्थान के प्रांगण में चल रहे रुद्रामहायज्ञ मैं अयोध्या से पधारे कठवक्ता राकेश शास्त्री ने कहा कि भगवान भोलेनाथ अपनी कृपा बरसाते हैं बसे सच्ची श्रद्धा के साथ लोग उनकी आराधना करें उन्होंने आगे कहा कि लोगों को अपने धर्म से नहीं हटना चाहिए तो वही अयोध्या से ही पधारे कथा वक्ता बलराम दास शास्त्री ने शिव पार्वती विवाह का वर्णन किया।

Share This Post

33 Views

Leave a Comment

Advertisement