Latest News

होली व ईद-उल-फितर (ईद) को सकुशल सम्पन्न कराने, शान्ति, सुरक्षा एवं कानुन व्यवस्था को बनाये रखने हेतु थाना लोटन पुलिस द्वारा मिश्रित आबादी वाले ग्रामो मे मीटिंग का आयोजन 

होली व ईद-उल-फितर (ईद) को सकुशल सम्पन्न कराने, शान्ति, सुरक्षा एवं कानुन व्यवस्था को बनाये रखने हेतु थाना लोटन पुलिस द्वारा मिश्रित आबादी वाले ग्रामो मे मीटिंग का आयोजन

 

आज दिनांक 28.02.2025 को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन मे थाना लोटन पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार रमजान माह (ईद –इल- फितर) तथा होली का त्यौहार के दृष्टिगत उक्त त्यौहारों को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न

कराने के दृष्टिकोण से थाना स्थानीय के मिश्रित आबादी वाले गाँवों ग्राम भिटपरा, ग्राम कौलपुर ग्रान्ट मैनहवा, ग्राम निबियहवा, ग्राम देवपुर मस्जिदिया में पहुच कर,वहाँ के निवासी सम्भ्रान्त दोनो समुदाय के व्यक्तियो के साथ मीटिंग करके, एक दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार को सकुशल व शान्ति पुर्वक मनाने की अपील की गयी ।

किसी पक्ष द्वारा कोई समस्या नहीं वताई गई। दोनो पक्षों द्वारा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने का आश्वासन भी दिया गया ।

Share This Post

31 Views

Leave a Comment

Advertisement