लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रविवार-सोमवार की रात को अमेठी पुलिया पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने मिट्टी से लदे चार डंपर वाहनों को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में चालकों ने स्वीकार किया कि वे गोसाईगंज क्षेत्र
.
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार, जब चालकों से मिट्टी के खनन और परिवहन से संबंधित कागजात मांगे गए, तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने सभी चारों डंपरों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया। सीज किए गए वाहनों की संख्या UP32-LN-7014, UP32-WN-6686, UP32-MN-0759 और UP32-UN-7491 है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जिला खनन अधिकारी लखनऊ को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है।