Latest News

36 वर्षीय मिलर ने एक हाथ से डाइविंग कैच लपका:  अक्षर नॉन-स्ट्राइक एंड पर रन आउट, कूट्जी ने 103 मीटर का सिक्स लगाया; मोमेंट्स

36 वर्षीय मिलर ने एक हाथ से डाइविंग कैच लपका: अक्षर नॉन-स्ट्राइक एंड पर रन आउट, कूट्जी ने 103 मीटर का सिक्स लगाया; मोमेंट्स


स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 4 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। केबेरा में भारत ने खराब शुरुआत के बाद 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए। जवाब में वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट लेने के बावजूद भारत हार गया। साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 47 और जेराल्ड कूट्जी ने 19 रन बनाए।

इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले…रिव्यू में बचने के बाद भी अभिषेक शर्मा आउट हुए, मिलर ने एक हाथ से डाइविंग कैच लिया, तिलक वर्मा ने स्टेडियम के बाहर बॉल मारी।

​​​​​​IND Vs SA दूसरे टी-20 के टॉप-9 मोमेंट्स

1. तिलक वर्मा ने ग्राउंड के बाहर बॉल मारी

तिलक वर्मा ने फ्लिक शॉट खेला।

तिलक वर्मा ने फ्लिक शॉट खेला।

पांचवें ओवर में तिलक वर्मा ने मैच का पहला सिक्स लगाया। जेराल्ड कूट्जी ने फुल लेंथ की बॉल डाली। यहां तिलक ने हवाई शॉट खेला। बॉल स्क्वायर लेग बॉउंड्री से मैदान के बाहर चली गई। इसके बाद अंपायर ने दूसरी बॉल मंगवाई।

94 मीटर के इस सिक्स से बॉल ग्राउंड के बाहर चली गई।

94 मीटर के इस सिक्स से बॉल ग्राउंड के बाहर चली गई।

2. कूट्जी ने 103 मीटर का सिक्स लगाया

जेराल्ड कूट्जी ने अर्शदीप सिंह के ओवर में 103 मीटर का सिक्स लगाया।

जेराल्ड कूट्जी ने अर्शदीप सिंह के ओवर में 103 मीटर का सिक्स लगाया।

अफ्रीकी बॉलर जेराल्ड कूट्जी ने अर्शदीप सिंह के ओवर में 103 मीटर का सिक्स लगाया। उन्होंने 17वें ओवर की तीसरी फुल लेंथ बाल पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शॉट खेला। बॉल स्टेडियम की छत से टकराई। कूट्जी 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

3. मिलर का एक हाथ से कैच

डेविड मिलर ने हवा में जंप कर एक हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा।

डेविड मिलर ने हवा में जंप कर एक हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा।

भारत ने 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौथा विकेट भी गंवा दिया। तिलक वर्मा 20 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। ऐडन मार्करम ने गुड लेंथ पर बॉल फेंकी। तिलक ने आगे निकलकर कवर्स की ओर शॉट खेला। यहां सर्कल के अंदर खड़े 36 वर्षीय डेविड मिलर ने हवा में जंप कर एक हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा।

4. नॉन-स्ट्राइक एंड पर अक्षर रन आउट

अक्षर, हार्दिक के शॉट खेलते ही क्रीज से बाहर आ गए थे।

अक्षर, हार्दिक के शॉट खेलते ही क्रीज से बाहर आ गए थे।

अक्षर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो गए।

अक्षर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो गए।

अक्षर पटेल 12वें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट हो गए। ओवर की पांचवीं बॉल पर हार्दिक पंड्या ने सामने की ओर शॉट खेला, बॉलर पीटर ने गेंद को हाथ लगा दिया और बॉल स्टंप्स से जा लगी। स्टंप्स से बॉल लगने के दौरान अक्षर क्रीज से बाहर थे। इसलिए उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा, अक्षर ने 21 गेंद पर 27 रन बनाए।

5. रिव्यू में बचने के बाद भी अभिषेक शर्मा आउट

अभिषेक शर्मा का कैच यानसन ने लिया।

अभिषेक शर्मा का कैच यानसन ने लिया।

पहले दो ओवर में साउथ अफ्रीका ने भारत के दोनों ओपनर्स को आउट कर दिया। दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा रिव्यू लेने के कारण बच गए। ओवर की चौथी बॉल जेराल्ड कूट्जी ने लेग स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। अभिषेक पुल करने गए, लेकिन बॉल विकेटकीपर के हाथों में चली गई। साउथ अफ्रीका ने कॉट बिहाइंड की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया।

अभिषेक ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल बैट से नहीं लगी थी। इसलिए अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा। हालांकि, अभिषेक ओवर की पांचवीं बॉल पर ही शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर के हाथों कैच हो गए।

दूसरे ओवर में अभिषेक को जीवनदान भी मिला था।

दूसरे ओवर में अभिषेक को जीवनदान भी मिला था।

6. मार्करम के हेल्मेट पर बॉल लगी

मार्क्ररम आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे।

मार्क्ररम आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे।

अफ्रीकी पारी के पांचवें ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल मार्करम के हेलमेट पर जा लगी। यहां शॉर्ट लेंथ की बॉल को प्रोटियाज कैप्टन ने आगे बढ़कर खेलना चाहा। बॉल तेजी से अंदर के तरफ आई और हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद फिजियो कन्कशन जांच के लिया मैदान पर आए। कुछ देर जांच के बाद मार्करम फिर बैटिंग करने लगे।

7. पीटर का स्लीपिंग सेलिब्रेशन

एन पीटर अपने सेलिब्रेशन के साथ।

एन पीटर अपने सेलिब्रेशन के साथ।

एन पीटर ने रिंकू सिंह को इंडियन इनिंग के 16वें ओवर में आउट किया। यहां रिंकू ने फुल लेंथ बॉल को स्लॉग स्वीप करना चाहा। बॉल उनके बैट के ऊपरी भाग पर लगी और जेराल्ड कूट्जी ने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच लिया। इसके बाद पीटर ने स्लीपिंग सेलिब्रेशन किया। रिंकू 9 रन बनाकर आउट हुए।

8. मार्करम की उंगली पर बॉल लगी

मार्करम ने कैच के लिए आगे की ओर डाइव लगाई।

मार्करम ने कैच के लिए आगे की ओर डाइव लगाई।

साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम पारी के आखिरी ओवर में चोटिल हो गए। इस ओवर की दूसरी बॉल पर उन्हें दाहिने हाथ की उंगली पर चोट लगी। लो-फुल टॉस बॉल को हार्दिक ने तेजी से मिड-ऑफ की तरफ मारा, कैच लेने की कोशिश में मार्करम ने आगे की ओर डाइव लगाई। यहां बॉल उनकी उंगली पर लगी। इसके बाद टीम फिजियो ने आकर उनकी जांच की।

इसी ओवर की चौथी बॉल पर जेराल्ड कूट्जी ने थर्ड मैन पर हार्दिक का कैच छोड़ दिया। यहां हार्दिक ने अपर-कट शॉट खेला था, लेकिन कूट्जी सूर्य की रोशनी की वजह से बॉल को देख नहीं पाए।

कूट्जी सूर्य की रोशनी की वजह से बॉल को देख नहीं पाए।

कूट्जी सूर्य की रोशनी की वजह से बॉल को देख नहीं पाए।

9. यानसन का विकेट मेडन ​​​​​​ओवर

पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन शून्य पर आउट हुए।

पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन शून्य पर आउट हुए।

भारतीय पारी के पहले ओवर में यानसन ने संजू सैमसन को बोल्ड कर दिया। यहां ओवर की तीसरी बॉल पर संजू लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट मारना चाहते थे। लेकिन गेंद पिच पर गिरने के बाद अंदर स्विंग हुई और उछाल के साथ स्टंप को हिट कर गई। संजू शून्य पर आउट हुए।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

18 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement