Latest News

स्वतंत्रता-सेनानी, चौरीचौरा समेत 11 ट्रेनें निरस्त, 04 का रूट चेंज:  वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या में तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सैलाब को रोकने के लिए रेलवे ने उठाया कदम – Varanasi News

स्वतंत्रता-सेनानी, चौरीचौरा समेत 11 ट्रेनें निरस्त, 04 का रूट चेंज: वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या में तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सैलाब को रोकने के लिए रेलवे ने उठाया कदम – Varanasi News



महाकुंभ में भगदड़ जैसी घटनाएं भी आस्था के सैलाब को रोक नहीं पा रही। त्रिकोण तीर्थक्षेत्र यानी वाराणसी, प्रयागरण और अयोध्या में तीर्थयात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। अपील के बाद भी काशी के साथ पूरे देश से श्रद्धालुओं का प्रयागराज और अयोध्

.

पहले जानिए कौन सी ट्रेन कब तक है कैंसिल

02 एवं 03 फरवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 12562 (नई दिल्ली-जयनगर) स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस निरस्त।

02 से 04 फरवरी तक गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 15004 (गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज) चौरीचौरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

02 से 04 फरवरी तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12333 (हावड़ा-प्रयागराज रामबाग) विभूति एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

02 से 04 फरवरी तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14006 (आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी) लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त।

02 से 04 फरवरी तक वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर/वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी 15131/15132 निरस्त रहेगी।

03 एवं 04 फरवरी को जयनगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12561 (जयनगर-नई दिल्ली) स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस कैंसिल।

03 से 05 फरवरी तक कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 15003 (कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर) चौरीचौरा एक्सप्रेस कैंसिल।

03 से 05 फरवरी तक प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12334 (प्रयागराज रामबाग-हावड़ा) विभूति एक्सप्रेस निरस्त।

03 से 05 फरवरी तक सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14005 (सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल) लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त।

03 से 05 फरवरी तक वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर/वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी 15130/15129 निरस्त।

03 से 05 फरवरी,2025 तक बनारस एवं गोरखपुर स्टेशनों से चलने वाली गाड़ी सं- 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

गोरखपुर तक चलेगी कृषक एक्सप्रेस

लखनऊ से 02 से 04 फरवरी तक चलने वाली 15008 (लखनऊ-वाराणसी सिटी) कृषक एक्सप्रेस गोरखपुर तक ही जाएगी। ट्रेन गोरखपुर – वाराणसी सिटी के मध्य चार फरवरी तक निरस्त रहेगी। 03 से 05 फरवरी तक कृषक एक्सप्रेस 15007 गोरखपुर से ही चलेगी। ये ट्रेन भी वाराणसी नहीं आएगी।

जानिए किन ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तन

03 फरवरी को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-15018 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) काशी दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर गोरखपुर- बाराबंकी- लखनऊ-कानपूर सेंट्रल- झाँसी-इटारसी होकर चलेगी।

डाइवर्जन के कारण ये ट्रेन पूर्व निर्धारित ठहराव चौरीचौरा, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, मऊ, जखनिया, सादत, औडिहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी, भदोही, जंघई, उग्रसेनपुर,फूलपुर,फाफामऊ,प्रयागराज, नैनी, मानिकपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, सोहागपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

पवन एक्सप्रेस की दिशा बदली

03 फरवरी,2025 को छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं11060 (छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज -लखनऊ-कानपूर सेन्ट्रल- झाँसी-बिना-इटारसी होकर चलाई जाएगी। ये ट्रेन अगले आदेश तक जौनपुर,जफराबाद,मणियाहू,जंघ,फूलपुर, प्रयागराज, नैनी, सतना, जबलपुर नहीं जाएगी।

मुंबई से रही ट्रेन नहीं जाएगी प्रयागराज

02 फरवरी,2025 को यात्रियों को लेकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-15017 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर) काशी दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटारसी-झाँसी-कानपुर सेंट्रल -लखनऊ -बाराबंकी-गोरखपुर होकर चलाई जाएगी। ये ट्रेन भी प्रयागराज और वाराणसी अपने अन्य पूर्व निर्धारित रूट से नहीं चलेगी।

02 फरवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-11055 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा) एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी- झाँसी-कानपुर-लखनऊ-शाहगंज होकर चलाई जाएगी।



Source link

Share This Post

17 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement