सेवानिवृत्त हुए 04 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “पुलिस अधीक्षक कार्यालय” में की गयी ससम्मान विदाई
आज दिनांक- 31.12.2024 को जनपद सिद्धार्थनगर से 04 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण अपनी सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए । इस अवसर पर “पुलिस अधीक्षक कार्यालय ” में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारीगण हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा ससम्मान विदाई की गयी । इस अवसर पर सर्वप्रथम सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुये सेवाकाल के अनुभवों के बारे में वार्ता की गयी । विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को माला पहनाकर, शाल व धर्मग्रन्थ आदि भेंटकर सम्मानित किया गया । उनके द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना गया साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बेझिझक सम्पर्क करने की बात कही गयी । महोदय ने सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को उनके सुखद, आनन्दपूर्ण व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये सम्मानपूर्वक विदाई की गयी । इस दौरान सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, प्रतिसार निरीक्षक आदि मौजूद रहे ।
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों का विवरण-
01.उ0नि0ना0पु0 प्रेम शंकर शुक्ला थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.उ0नि0ना0पु0 योगेश कुमार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.आ0ना0पु0 रामसागर अभियोजन शाखा जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.फायरमैन विजय कुमार दुबे फायर स्टेशन नौगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।